scriptबांसवाड़ा जिले में अब होंगी 13 पंचायत समितियां और 411 पंचायतें, गनोड़ा और सरेड़ी बड़ी बनेगी नई पंचायत समिति | Ganora and Saradi badi will become panchayat samiti in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा जिले में अब होंगी 13 पंचायत समितियां और 411 पंचायतें, गनोड़ा और सरेड़ी बड़ी बनेगी नई पंचायत समिति

Panchayat Samiti In Banswara : 68 नई ग्राम पंचायतें बनेंगी, जिला कलक्टर ने ड्राफ्ट किया जारी, मांगी आपत्तियां

बांसवाड़ाJul 30, 2019 / 03:08 pm

Varun Bhatt

banswara

बांसवाड़ा जिले में अब होंगी 13 पंचायत समितियां और 411 पंचायतें, गनोड़ा और सरेड़ी बड़ी बनेगी नई पंचायत समिति

बांसवाड़ा. पंचायतों के पुनर्गठन के तहत जिले में अब 11 के स्थान 13 पंचायत समितियां होंगी। जिले में गनोड़ा व सरेड़ी बड़ी को नई पंचायत समिति बनाने का प्रस्ताव ड्राफ्ट में तैयार किया गया है। इसके साथ ही जिले में 68 नई ग्राम पंचायत भी बनाईजाएंगी।पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन और नवसृजन के संबंध में तैयार प्रस्तावों के ड्राफ्ट का प्रकाशन जिला कलक्टर ने सोमवार को किया। ड्राफ्ट पर आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्ति 29 अगस्त तक दर्ज कराई जा सकेंगी।कलक्टर ने बताया कि जिले में 24 पंचायतों को मिलाकर गनोड़ा व 22 ग्राम पंचायतों को मिलाकर सरेड़ी बड़ी को नई पंचायत समिति बनना प्रस्तावित है। फाइनल प्रस्ताव तैयार कर पंचायती राज विभाग को भेजा जाएगा। प्रस्ताव वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही तैयार किए गए है।
पीएम किसान सम्मान निधि का संकट, कहीं अपने बैंक खातों में नहीं पहुंच रही राशि, तो कहीं दूसरे के खाते में जमा

पंचायत समिति अनुसार पंचायतें
प्रस्ताव के अनुसार अब बांसवाड़ा में 45, छोटी सरवन में 25, तलवाड़ा में 24, गढ़ी में 22, सरेड़ी बड़ी में 22, अरथूना में 25, बागीदौरा में 31, गांगड़तलाई में 32, आनंदपुरी में 35, घाटोल में 46,गनोड़ा में 24, कुशलगढ़ में 44, सज्जनगढ़ में 36 ग्राम पंचायत होंगी। पंचायत समिति अरथूना की दो पंचायतें गढ़ी में और तलवाड़ा की तीन पंचायतें बांसवाड़ा पंचायत समिति में स्थानांतरित की गई हैं। राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्गठन कार्यक्रम में बदलाव किया है। पहले यह प्रक्रिया 2 सितंबर तक पूरी की जानी थी। अब समय सीमा बढ़ाकर 7 सितंबर कर दी गई है। नए शेड्यूल के अनुसार ड्राफ्ट पर 30 जुलाई से 29 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी। इसके बाद 30 अगस्त से 4 सितंबर तक आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी। 5 सितंबर से 7 सितंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे।
आपके घरों तक रोशनी पहुंचाने में बुझ गए कई घरों के चिराग, राजस्थान में बिजली के खंभों पर 3 साल में 30 मौतें, फिर भी जिम्मेदार बेपरवाह

यह नई पंचायतें जुड़ी
गनोड़ा पंचायत समिति में अमरसिंह का गढ़ा, भोयर, नागवाला, मोटाटांडा, बस्सीआडा, चीरावाला गढ़ा, घाटापाड़ा, मूंगाणा, दौलतसिंह का गढ़ा, जगपुरा, दूदका, डिंडोरिया, गनोडा, भुवासा, दुक वाडा, बड़लिया, निचली मोरडी, इसरवाला बामनपाड़ा, बिछावाड़ा, बोरदा, चंदूजी का गढ़ा, मोटगांव, सोनामगऱी ग्राम पंचायत होंगी। इसी प्रकार सरेड़ी बड़ी पंचायत समिति में सगवाडिया, रोहिड़ा, सुन्दनी, मोयावासा, करणपुर, भीमपुर, आसन, सरेड़ीबड़ी, राठडियापाड़ा, सरेड़ी छोटी, आसौडा, लसाड़ा, लोहारिया, पालोदा, कोटड़ा बड़ा, मतवाले, उंबाड़ा, सुजाजी का गढ़ा, खोडन मोर, अगरपुरा, रोहनिया खेड़ा ग्राम पंचायत होंगी। इसके अलावा बागीदौरा में बारी, जलदा, खोखरवा, हमीरपुरा बड़ा, वडलीपाडा, छोटी सरवन में टामटिया, डूंगरा, तिलगारी, डेरी, जुनाखेड़ा, हेरियापाड़ा, तलवाड़ा में फाटीखान केवडिया, अरनिया, भिलवन, सगेता, बांसवाड़ा में खोड़ीपिपली, गढ़ा, रामगढ़, पलासवाणी, डाबरीमाल, आनंदपुरी में ढनक, सेरानगला, परवाली, भवनपुरा, पाटिया, बोरवानिया, गांगड़तलाई में सांगरिया, हड़मत, चिलकारी, अमरियापाड़ा, खूंटी बिजिया, डगालए गणेशपुरा, कुशलगढ़ में सरोना, टीमेडा छोटा, निष्णावत, चूड़ादा, पड़लाए खेरदा, सज्जनगढ़ में पाली छोटी, चनावाला, गोडा, अरथूना में गोसाई का पाडला, घानेवा, हदमतिया, गामड़ी नारायण, गढ़ी में सालिया, नवागांव, बखतपुरा, अगरपुरा, रोहनिया खेड़ा, घाटोल में रघुनाथ सिंह का गढ़ा, देलवाड़ा रावणा, ओड़वाडिया, बिजोर, भंवरमोड, नरोतो की गोज, बरबडिया, कानपुरा नई पंचायत बनाई गई है।

Home / Banswara / बांसवाड़ा जिले में अब होंगी 13 पंचायत समितियां और 411 पंचायतें, गनोड़ा और सरेड़ी बड़ी बनेगी नई पंचायत समिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो