scriptडूंगरपुर का व्यवसायी बांसवाड़ा जिले में चला रहा देह व्यापार, रेस्ट हाउस पर छापे, मालिक सहित 8 युवक-युवतियां गिरफ्तार | raid on rest houses, 8 arrested including owner | Patrika News
बांसवाड़ा

डूंगरपुर का व्यवसायी बांसवाड़ा जिले में चला रहा देह व्यापार, रेस्ट हाउस पर छापे, मालिक सहित 8 युवक-युवतियां गिरफ्तार

www.patrika.com/banswara-news
 

बांसवाड़ाMar 14, 2019 / 10:21 pm

deendayal sharma

banswara

डूंगरपुर का व्यवसायी बांसवाड़ा जिले में चला रहा देह व्यापार, रेस्ट हाउस पर छापे, मालिक सहित 8 युवक-युवतियां गिरफ्तार

बांसवाड़ा. जिले के लोहारिया थाना इलाके में देह व्यापार के दो और केंद्रों की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को छापा मारा और एक रेस्ट हाउस के मालिक सहित आठ युवक युवतियों को पकड़ा। रेस्ट हाउस मालिक डूंगरपुर जिले का है। पुलिस को सभी संदिग्ध अवस्था में मिले हैं, जिनको गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। सीआई चेलसिंह ने बताया कि पालोदा के रजवाड़ी रेस्ट हाउस एवं लोहारिया-गनोड़ा मार्ग पर बलाप गांव के पास रेस्ट हाउस में बड़े स्तर पर देह व्यापार चलने की सूचना दी। गुरुवार को कुछ युवक-युवतियां होने की मुखबीर से इत्तला मिली, तो पुलिस दल मौके पर पहुंचा। दोंनों जगह दबिश पर संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियां मिलीं। इस पर रजवाड़ी होटल के मालिक डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना इलाका वलाई निवासी चंद्रवीरसिंह पुत्र पर्वतसिंह सहित आठ जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्धों में लोहारिया थाना इलाके के मोटागांव निवासी प्रियंक भट्ट पुत्र नरेन्द्र भट्ट, ललिता पुत्री शंकरलाल बुझ, सदर थाना इलाके के सुरवानिया निवासी नारायणलाल पुत्र वालाजी, लोहारिया के पोछियापाड़ा निवासी महेंद्र पुत्र हरीशचंद्र डामोर, संगीता पत्नी मोहन, मोटागांव चंदूजी का गड़ा निवासी सुनीता पुत्री बलवंत निनामा और मंजू पुत्री बलवंत निनामा शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पालोदा के होटल लोकप्रिय पर पुलिस ने छापा मारा था, जहां देह व्यापार में लिप्त होटल मालिक और दो युवतियों की गिरफ्तारी हुई।

Home / Banswara / डूंगरपुर का व्यवसायी बांसवाड़ा जिले में चला रहा देह व्यापार, रेस्ट हाउस पर छापे, मालिक सहित 8 युवक-युवतियां गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो