scriptअंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल में 22 पदों के लिए 87 शिक्षकों ने दिया साक्षात्कार, समाजसेवियों और शिक्षक संघ ने की हिंदी माध्यम रखने की मांग | Teachers interviewed for posting in Mahatma Gandhi Government School | Patrika News
बांसवाड़ा

अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल में 22 पदों के लिए 87 शिक्षकों ने दिया साक्षात्कार, समाजसेवियों और शिक्षक संघ ने की हिंदी माध्यम रखने की मांग

Rajasthan Latest News, Mahatma Gandhi Government School News, प्रवेश के लिए डीईओ, एडीईओ व संस्थाप्रधान की मौजूदगी में लॉटरी निकाली जाएगी

बांसवाड़ाJun 28, 2019 / 12:53 pm

Varun Bhatt

banswara

अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल में 22 पदों के लिए 87 शिक्षकों ने दिया साक्षात्कार, समाजसेवियों और शिक्षक संघ ने की हिंदी माध्यम रखने की मांग

बांसवाड़ा. जिला मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में पदस्थापन के लिए गुरुवार को भी साक्षात्कार हुए। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय में साक्षात्कार के दौरान दो दिनों में 22 पदों के लिए 90 शिक्षक/कार्मिकों ने पंजीयन कराया और 87 उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेन्द्र भट्ट ने बताया कि गुरुवार को वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय के अंगे्रजी, गणित, विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान के एक-एक पद, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक के एक, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक व कम्प्यूटर शिक्षक के एक-एक पद के लिए साक्षात्कार हुए। इसमें अंगे्रजी के लिए नौ, गणित के लिए नौ, विज्ञान के लिए आठ, हिन्दी के लिए चार, संस्कृत के लिए आठ, सामाजिक विज्ञान के लिए दो, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक व कम्प्यूटर शिक्षक के लिए दो-दो शिक्षकों व कार्मिकों ने उपस्थिति दी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल छगण, डीईओ माध्यमिक एंजलिका पलात, विद्यालय संस्थाप्रधान माया सेमसन, डाइट प्राचार्य आबूलाल मनात, मॉडल स्कूल बारी सियातलाई के संस्थाप्रधान मयंकराज पंड्या व निदेशालय प्रतिनिधि ने उपस्थित आशार्थियों का साक्षात्कार लिया। दो दिन चली साक्षात्कार की प्रक्रिया में वरिष्ठ सहायक और पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए किसी भी कार्मिक ने अपना पंजीयन नहीं कराया है। इससे यह पद रिक्त रहे हैं। अब विभाग की ओर से पैनल बनाकर उच्चाधिकारियों को पे्रषित किया जाएगा। इधर, भट्ट ने बताया कि कक्षा एक से पांच के लिए 30-30 तथा छह से आठ में 35-35 सीटें हैं। प्रवेश के लिए अधिक आवेदन प्राप्त होने पर शुक्रवार दोपहर एक बजे डीईओ, एडीईओ व संस्थाप्रधान की मौजूदगी में लॉटरी निकाली जाएगी।
10 सालों से बचा रहे गायों की जान, सांपों को पकडकऱ दे रहे जीवनदान, मौजमस्ती की बजाय बेजुबानों की मदद कर रहे युवा

करीब 500 बच्चों को जाना होगा दूसरे स्कूल
खांदू कालोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय को हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय बनाने से करीब 500 विद्यार्थियों को दूसरा स्कूल ढूंढना पड़ेगा। खांदू कालोनी परिक्षेत्र में रहने वाले कई गरीब बालकों को दूरस्थ विद्यालय में जाना पड़ सकता है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष गमीरचंद पाटीदार ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर बताया कि शहर में सबसे बड़ा वार्ड खांदू कॉलोनी है। जिसमें उमावि खांदू कालोनी एक मात्र सरकारी बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहा है। जिसमे वर्तमान में कक्षा 1 से 5 में 105, कक्षा 6 से 8 में 118, कक्षा 9 से 10 में 146, कक्षा 11 से 12 में 212 सहित 581 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हंै। इस विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम का बनाने से अधिकांश बच्चों को और करीब 30 शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में जाना पड़ सकता है। जबकि इसके अतिरिक्त यहां विशेष रूप से छात्रों के लिए कोई राजकीय विद्यालय नहीं है। उन्होंने राउमावि खांदू कॉलोनी को यथावत रखकर कॉलोनी के ही राउप्रावि विद्यालय में अंगे्रजी माध्यम का महात्मा गांधी विद्यालय संचालित करने की मांग की है। ज्ञापन पर दिनेश मईड़ा, दिलीप पाठक, जनक भट्ट, यज्ञदत्त जोशी, सतीश व्यास आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।
लोकसभा शून्यकाल में सांसद कनकमल कटारा ने उठाया वागड़ की रेल का मुद्दा, प्रधानमंत्री और रेलमंत्री से भी करेंगे मुलाकात

स्कूल को हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम में किया चयन करें निरस्त
इधर, राउमावि खांदू कॉलोनी को हिन्दी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में किए गए चयन को निरस्त करने की मांग को लेकर समाजसेवियों, अभिभावकों ने कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोगों ने बताया कि स्कूल को हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित होने से हिन्दी माध्यम की कक्षा एक से आठवीं तक के निर्धन तबके के करीब 500 विद्यार्थियों की शिक्षा पर गाज गिरी है। इन बच्चों को हिन्दी माध्यम के लिए अन्य राप्रावि में प्रवेश लेना पड़ेगा। आरटीई नियमानुसार एक किमी की दूरी पर प्रावि व डेढ़ किमी की दूरी पर उप्रावि होना अनिवार्य है। जबकि राउप्रावि कुशलबाग व रामावि ठीकरिया ढाई से तीन किमी दूरी पर है। यह दूरी बच्चों के लिए बाधक बनेगी। कॉलोनीवासी अंग्रेजी माध्यम के विरोध में नहीं है, पर निर्धन बच्चों की शिक्षा पर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में राउमावि खांदू कॉलोनी स्कूल को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंगे्रजी माध्यम में किए गए चयन को निरस्त कर अन्य विद्यालय का चयन करें या हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही माध्यम की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजेश भावसार, मनोज तेली, रणछोड़ सिंह देवड़ा, दिलीप सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

Home / Banswara / अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल में 22 पदों के लिए 87 शिक्षकों ने दिया साक्षात्कार, समाजसेवियों और शिक्षक संघ ने की हिंदी माध्यम रखने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो