scriptपरिवहन विभाग का एलान, अब वाहन सीज कर पैनल्टी संग वसूलेगा टैक्स, ऐसा क्यूं कर रहा है जानें | Transport Department Announcement Now Vehicle seized and tax collected with penalty Know | Patrika News
बांसवाड़ा

परिवहन विभाग का एलान, अब वाहन सीज कर पैनल्टी संग वसूलेगा टैक्स, ऐसा क्यूं कर रहा है जानें

Transport Department Big Update : परिवहन विभाग की घोषणा, बांसवाड़ा में अब वाहन सीज कर पैनल्टी संग वसूलेगा टैक्स, क्यूं ऐसा कर रहा है जानें।

बांसवाड़ाMar 14, 2024 / 03:39 pm

Sanjay Kumar Srivastava

banswara_1.jpg

Banswara RTO

Transport Department Big Update : बांसवाड़ा में गाड़ियों का बकाया टैक्स अगले दो दिन के भीतर चुकाने में ही फायदा है। इसके बाद परिवहन विभाग पैनल्टी या जुर्माने के साथ वसूली करेगा। जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह के अनुसार ट्रकों के अगले वित्तीय वर्ष का सालाना टैक्स व एकमुश्त किस्तें 15 मार्च तक जमा की जा सकेंगी। इसके बाद टैक्स के बराबर अधिकतम पैनल्टी वसूल की जाएगी। ट्रकों व अन्य सभी वाहनों के पुराने चालान की बाकियात भी बकाया होकर टैक्स देने से पहले जमा होगी। एनएन शाह ने बताया कि चूंकि मार्च के 4 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले विभाग ने करीब 1.65 करोड़ का राजस्व अर्जित कर लिया गया है। बाकी के लिए विभागीय उड़नदस्ते लगातार गुजरात, मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों के पंजीकृत निजी श्रेणी के वाहनों को सीज कर रहे हैं। इनसे करीब 1 करोड़ का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। इसके अलावा अब कार बाजार वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाईयां कर वाहनों को सीज करते हुए टैक्स वसूली की जाएगी।

यह भी पढ़ें – भजनलाल सरकार ने बनाया कीर्तिमान, माइनिंग सेक्टर में राजस्थान ने रचा नया इतिहास

यह भी पढ़ें – बड़ी खबर, सीएम भजनलाल ने अचानक बुलाई कैबिनेट मीटिंग, आज शाम 5 बजे होगी

Home / Banswara / परिवहन विभाग का एलान, अब वाहन सीज कर पैनल्टी संग वसूलेगा टैक्स, ऐसा क्यूं कर रहा है जानें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो