scriptपहले नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए आठ लाख रुपये, फिर पैसे वापस मांगने पर किया किडनैप | Eight lakh rupees cheating for job in Barabanki | Patrika News
बाराबंकी

पहले नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए आठ लाख रुपये, फिर पैसे वापस मांगने पर किया किडनैप

बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में स्कूल संचालक पर एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के बहाने आठ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

बाराबंकीJul 12, 2020 / 03:47 pm

नितिन श्रीवास्तव

पहले नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए आठ लाख रुपये, फिर पैसे वापस मांगने पर किया किडनैप

पहले नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए आठ लाख रुपये, फिर पैसे वापस मांगने पर किया किडनैप

बाराबंकी. जिले की हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में स्कूल संचालक पर एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के बहाने आठ लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि नौकरी नहीं मिलने पर पैसे मांगे तो उसे अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने मारपीट कर जौनपुर ले जाकर फेंक दिया। गुरुवार को पुलिस के पास पहुंचे पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये है पूरा मामला

वहीं इस मामले में हैदरगढ़ प्रभारी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुबेहा क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र विक्रम सिंह का आरोप है कि रायबरेली के महराजगंज निवासी स्कूल संचालक सुख सागर शुक्ल ने अपने स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये लिए थे। काफी दिन बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। जब वह पैसे लेने रायबरेली जा रहे थे, तभी हैदरगढ़ बस स्टेशन से एक एसयूवी से उन्हें अगवा कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने धर्मेंद्र को मारा-पीटा और जौनपुर जनपद ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद धर्मेंद्र विक्रम हैदरगढ़ कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Home / Barabanki / पहले नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए आठ लाख रुपये, फिर पैसे वापस मांगने पर किया किडनैप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो