scriptबारां डीएसटी की कार्रवाई, पौने दो लाख रुपए सहित 800 टन बजरी का स्टॉक जब्त | police raid, 15 arrest, 25 bike seidge | Patrika News
बारां

बारां डीएसटी की कार्रवाई, पौने दो लाख रुपए सहित 800 टन बजरी का स्टॉक जब्त

छबड़ा. भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर डीएसटी की टीम ने रविवार दोपहर को छापामार कार्रवाई कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर एक लाख अस्सी हजार रुपए बरामद किए। पुलिस को यहां अवैध खनन कर जमा की गई 800 टन बजरी का स्टॉक भी मिला। डीएसटी की कार्रवाई से नगर में अवैध कार्य करने वाले आदतन अपराधियों में हडकंप मच गया। बड़ी संख्या में जुआरी भाग निकलने में भी सफल रहे। पुलिस ने मौके से 25 बाइक भी जब्त की। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए निर्दलीय पार्षद पृथ्वीपुरा निवासी गोविंद पुत्र बाबूलाल कोली को भी गिरफ्तार किया।

बारांMay 27, 2024 / 12:31 am

mukesh gour

छबड़ा. भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर डीएसटी की टीम ने रविवार दोपहर को छापामार कार्रवाई कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर एक लाख अस्सी हजार रुपए बरामद किए। पुलिस को यहां अवैध खनन कर जमा की गई 800 टन बजरी का स्टॉक भी मिला। डीएसटी की कार्रवाई से नगर में अवैध कार्य करने वाले आदतन अपराधियों में हडकंप मच गया। बड़ी संख्या में जुआरी भाग निकलने में भी सफल रहे। पुलिस ने मौके से 25 बाइक भी जब्त की। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए निर्दलीय पार्षद पृथ्वीपुरा निवासी गोविंद पुत्र बाबूलाल कोली को भी गिरफ्तार किया।

छबड़ा. भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर डीएसटी की टीम ने रविवार दोपहर को छापामार कार्रवाई कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर एक लाख अस्सी हजार रुपए बरामद किए। पुलिस को यहां अवैध खनन कर जमा की गई 800 टन बजरी का स्टॉक भी मिला। डीएसटी की कार्रवाई से नगर में अवैध कार्य करने वाले आदतन अपराधियों में हडकंप मच गया। बड़ी संख्या में जुआरी भाग निकलने में भी सफल रहे। पुलिस ने मौके से 25 बाइक भी जब्त की। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए निर्दलीय पार्षद पृथ्वीपुरा निवासी गोविंद पुत्र बाबूलाल कोली को भी गिरफ्तार किया।

निर्दलीय पार्षद को भी पकड़ा, 15 जुआरी गिरफ्तार, 25 बाइक जब्त

छबड़ा. भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर डीएसटी की टीम ने रविवार दोपहर को छापामार कार्रवाई कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर एक लाख अस्सी हजार रुपए बरामद किए। पुलिस को यहां अवैध खनन कर जमा की गई 800 टन बजरी का स्टॉक भी मिला। डीएसटी की कार्रवाई से नगर में अवैध कार्य करने वाले आदतन अपराधियों में हडकंप मच गया। बड़ी संख्या में जुआरी भाग निकलने में भी सफल रहे। पुलिस ने मौके से 25 बाइक भी जब्त की। पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए निर्दलीय पार्षद पृथ्वीपुरा निवासी गोविंद पुत्र बाबूलाल कोली को भी गिरफ्तार किया।
एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि कस्बे में शंकरझरी के पीछे रेणुका नदी के निकट के पास भाजपा कार्यकर्ता हंसराज कुशवाह की बाड़ी में पिछले लंबे समय से दिनरात जुए का अड्डा चल रहा था। कुशवाह द्वारा लंबे समय से अवैध बजरी खनन का कार्य भी किया जाता रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, बारां पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र सिंह शेखावत, छबड़ा उपाधीक्षक जेपी अटल, सीआई राजेश खटाना के नेतृत्व में सादा वर्दी में पुलिस बल ने रविवार दोपहर चार बजे यहां चल रहे जुए के अड्डे पर अचानक छापा मार कार्रवाई की तो 10-15 जुआरी मौके से भाग निकलने में सफल रहे। वही 15 जुआरियों को पुलिस ने मौके पर ताश के पत्तों पर दांव लगाते दबोच लिया। जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची। वहीं यहां मिली 25 बाइकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर थाने लाया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने जोहरीपुरा निवासी कय्युम मोहम्मद, छीपाबड़ौद निवासी रामप्रसाद वैष्णव, अलीगंज निवासी राजू, पृथ्वीपुरा निवासी रामचरण धाकड़, जोशी कालोनी निवासी रईस, शाहिद अली, इमाम मियांं, अलीगंज निवासी सलमान, छबड़ा निवासी असगर लोटाभेरू निवासी सईद, पार्षद पृथ्वीपुरा निवासी गोविंद कोली, गल्र्स स्कूल के पीछे रहने वाले सईद, ईदगाह चौराहा निवासी राजेश कुशवाह, बाहरी दरवाजा निवासी राकेश कुशवाह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक लाख अस्सी हजार चार सौ रुपए बरामद किए। इस दौरान अचानक कार्रवाई किए जाने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी सी मच गई थी। पुलिस ने जुए के अड्ढे को चारों ओर से घेराव कर दबिश दी। इससे जुआ खेलने के आरोपी पकड़े गए।
बजरी स्टॉक को देख चौंक गए पुलिसकर्मी

डीएसटी को यहां भारी मात्रा में बजरी के ढेर मिले। जो हंसराज कुशवाह द्वारा एकत्रित की गई थी। पुलिस ने खनन विभाग बारां को सूचित किया। देर शाम यहां पहुंची खनन विभाग की टीम ने 800 टन बजरी जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की।
अड्डे पर थी कूलर और पंखों की व्यवस्था

जुए के अड्डे पर सभी सुविधाओं मौजूद मिली। यहां जुआरियों के बैठने के लिए बने शैड में गद्दे लगे हुए थे। कूलर व पंखों की भी व्यवस्था थी। कार्रवाई के दौरान रविवार को यहां खाना भी बनाया जा रहा था।
सिविल ड्रेस में दी दबिश

जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई में शामिल अधिकतर पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे और कई पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में बाइकों से यहां पहुंचे तथा अधिकारियों के पहुंचने के पूर्व घेराबंदी कर कार्रवाई की। सिविल ड्रेस में पहुंचे पुलिसकर्मियों की घेराबंदी से ही 15 जुआरी गिरफ्तार हो सके। इस कार्रवाई में सीआई राजेश खटाना, हैड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल महेशपाल, रणवीर, रामराज, शक्तिसिंह, गोविन्द, नवलकिशोर, अनिल सहित डीएसटी व माइनिंग टीम शामिल रही।

Hindi News/ Baran / बारां डीएसटी की कार्रवाई, पौने दो लाख रुपए सहित 800 टन बजरी का स्टॉक जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो