scriptजांको राखे साइयां मार सके ना कोय, काल बनकर आया था मकान का छज्जा,बिजली के तारों पर टूटकर गिरा, नाचे से निकलते हैं बच्चे लेकिन सब कुछ रहा सलामत | two flourhouse shed broken, | Patrika News
बारां

जांको राखे साइयां मार सके ना कोय, काल बनकर आया था मकान का छज्जा,बिजली के तारों पर टूटकर गिरा, नाचे से निकलते हैं बच्चे लेकिन सब कुछ रहा सलामत

जांको राखे साइयां मार सके ना कोय, काल बनकर आया था मकान का छज्जा,बिजली के तारों पर टूटकर गिरा, नाचे से निकलते हैं बच्चे लेकिन सब कुछ रहा सलामत
हरनावदाशाहजी .. कस्बे में शुक्रवार सुबह कुम्हार मोहल्ला स्थित एक दोमंजिला मकान का छज्जा टूटकर गिरने से मोहल्ले में भगदड मच गई। जिस जगह घटना हुई उस जगह पर अक्सर लोगों की बैठक रहती थी तथा मुख्य आम रास्ता होने से स्कूली बच्चों की आवाजाही की रेळमपेल लगी रहती है लेकिन गनीमत रही की हादसे के समय कोई छज्ज्ेा के नीचे नही था नही तो बडा हादसा हो जाता।

बारांOct 18, 2019 / 03:44 pm

Shivbhan Sharan Singh

chajjatutahernavdashahji

chajjatutahernavdashahji

हरनावदाशाहजी .. कस्बे में शुक्रवार सुबह कुम्हार मोहल्ला स्थित एक दोमंजिला मकान का छज्जा टूटकर गिरने से मोहल्ले में भगदड मच गई। जिस जगह घटना हुई उस जगह पर अक्सर लोगों की बैठक रहती थी तथा मुख्य आम रास्ता होने से स्कूली बच्चों की आवाजाही की रेळमपेल लगी रहती है लेकिन गनीमत रही की हादसे के समय कोई छज्ज्ेा के नीचे नही था नही तो बडा हादसा हो जाता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हार मोहल्ला निवासी मो.शाकीर का दोमंजिला मकान स्थित है। सुबह करीब 9 बजे अचानक से भरभराकर छज्जा टूटकर नीचे आ गिरा। समीप ही रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप चक्रधारी ने बताया कि पहले तो एक साइड का पत्थर का टोड नीचे गिरा। गिरने की आवाज के साथ ही पास आकर देखा व मकान मालिक को आवाज देने लगा इतने में ही छज्जे में दरकने के साथ ही दरार होती नजर आई और देखते ही देखते छज्जा नीचे आ गिरा। इस दौरान वहां खडे अन्य लोगों ने भी तत्परता दिखाते हुए लोगों को वहां से गुजरने से रोक दिया था । नही तो बडा हादसा हो सकता था। मकान मालिक ने बताया कि मकान पहले से बना हुआ था लेकिन छज्जा व उस पर एलीवेशन दो तीन साल पहले ही बनाया था। लेकिन हादसा कैसे हो गया कुछ समझ नही आ रहा। उन्होने बताया कि छज्जे के एक साइड कोने में लोहे का विद्युत पोल लगा हुआ था जिससे विद्युत लाइन की केबलें बंधी हुई थी। छज्जा टूटने के साथ ही सारेदोमंजिला मकान का छज्जा टूटकर गिरने से मोहल्ले में भगदड मच गई।। इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग को सूचित कर तुरंत बिजली बंद करवाई।
नही तो हो जाती अनहोनी=घटना जिस रास्ते में है वहां से होकर पास स्थित दो निजी स्कूलों के अलावा अन्य स्कूलों के बच्चे भी गुजरते है। यदि घटना आधे घंटे बाद होती तो उस दौरान भी बच्चों की आवाजाही रहती है लेकिन एक बडी अनहोनी टल गई। लोगों का कहना है आज रात को मोहर्रम भी इसी मार्ग से ्रगुजरने वाले थे। लेकिन अच्छा रहा जो घटना दिन में हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो