scriptग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को तैयार बरेली, मंडल के 504 उद्यमी, 35 हजार करोड़ का होगा निवेश | Bareilly ready for ground breaking ceremony, 504 entrepreneurs from Ma | Patrika News
बरेली

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को तैयार बरेली, मंडल के 504 उद्यमी, 35 हजार करोड़ का होगा निवेश

बरेली। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को बरेली पूरी तरह तैयार है। मंडल के 504 उद्यमी 35 हजार करोड़ निवेश करेंगे। वहीं अटल मिशन योजना के अंतर्गत यूपीसीडा को 980 करोड़ रुपये औद्योगिक क्षेत्रों के उच्चीकरण के लिए आंवटित किये गए हैं।
 

बरेलीFeb 03, 2024 / 04:47 pm

Avanish Pandey

dhdfd.jpeg
1254 एमओयू में 72698.523 करोड़ के निवेश है प्रस्तावित

मंडलीय उद्योग बन्धु समिति एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग ने अवगत कराया गया कि बरेली मंडल में 1254 एमओयू जिनमें 72698.523 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावित है। इसमें बरेली मंडल के कुल 504 निवेश प्रस्ताव है, जिसमें 34680.02 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। बरेली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है। इसके अलावा 359 इकाईयां पाइप लाइन में है, जिनमें 16942.930 करोड़ रुपये का निवेश होना है। समीक्षा में जो इकाईयां पाइप लाइन में है, उनकी अद्यतन स्टेटस में कई विसंगतिया है। इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि संबंधित नोडल विभाग, उपयुक्त उद्योग एवं उद्यामी मित्र यह सुनिश्चित कर लें कि वास्तविक स्थिति प्रदर्शित हो।
बरेली मंडल के छह आवेदनों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी

बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मंडल के जिलों बरेली, बदायूं, पीलीभीत एवं शाहजहांपुर के उद्यमों संघ अपने-अपने जनपदों औद्योगिक क्षेत्रों के उच्चीकरण के लिए प्रस्ताव क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीडीसा को उपलब्ध कराएं। बैठक में प्रधानाचार्य खाद्य विज्ञान द्वारा अवगत कराया गया कि कमिश्नर के प्रयासों के बाद लंबित बरेली मंडल के 06 आवेदनों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी हुआ है। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि प्रधानाचार्य खाद्य विज्ञान, शेष आवेदनों का प्रार्थना पत्र उद्यमियों से प्राप्त कर संयुक्त आयुक्त उद्योग को उपलब्ध कराएं, जिससे यह शासन को फिर से भेजा जा सके।
मिनी ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित कराने का किया अनुरोध

उद्यमियों ने मिनी ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित कराने का अनुरोध किया गया। समीक्षा में पाया गया कि एसआरएमएस एवं साध्या फूड्स ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए तैयार है, लेकिन इनको पाइप लाइन में प्रदर्शित किया गया। इन्हें तत्काल जीबीसी रेडी कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। मैसर्स बालाजी शुगर एण्ड एलाइड प्रालि, पीलीभीत को एनओसी के प्रकरण पर राज्य स्तरीय समिति द्वारा निरीक्षण पूरा हो चुका है। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, उप निदेशक पर्यटन बृजपाल सिंह, उप निदेशक कृषि राजेश कुमार, उपायुक्त बरेली/शाहजहांपुर अनुराग यादव, उपायुक्त पीलीभीत आत्मदेव शर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग बरेली कामिनी यादव, एसई पीडब्ल्यूडी अभिनेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड रोहित सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत आदि मौजूद रहे।

Hindi News/ Bareilly / ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को तैयार बरेली, मंडल के 504 उद्यमी, 35 हजार करोड़ का होगा निवेश

ट्रेंडिंग वीडियो