scriptनागरिकता संशोधन बिल: विरोध में आई बरेलवी उलेमाओं की संस्था, सांसदों से की बड़ी मांग | Citizenship Amendment Bill: Opposition of Ulama, big demand from MPs | Patrika News
बरेली

नागरिकता संशोधन बिल: विरोध में आई बरेलवी उलेमाओं की संस्था, सांसदों से की बड़ी मांग

उन्होंने सभी सेक्युलर पार्टियो से अपील की है को वो इस बिल को राज्यसभा में पास न होने दे।

बरेलीDec 11, 2019 / 11:06 am

jitendra verma

बरेली। लोकसभा में पास होने के बाद नागरिकता संशोधन बिल आज राजयसभा में पेश होगा। राजयसभा में बिल पेश होने के पहले ही तमाम संगठन इस बिल के विरोध में आ गए हैं। बरेलवी उलेमाओं के संगठन तंजीम उलेमा ए इस्लाम ने भी इस बिल का विरोध किया है और राजयसभा सदस्यों से बिल के पक्ष में वोटिंग न करने की अपील की है। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन ने इस बिल को मुस्लिम विरोधी बताते हुए बिल का विरोध किया उनका कहना है कि इस बिल के पास होने से हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत बढ़ेगी।
मौलाना शाहबुद्दीन का कहना है कि इस बिल से हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत बढ़ रही है। और देश में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है। लोकसभा में बिल पास होने से मुसलमानों में ख़ौफ़ का माहौल है। ये बिल संविधान के भी खिलाफ है। इस बिल को इसलिए लाया गया है ताकि मुल्क में हिन्दू मुस्लिम के बीच जंग हो। उन्होंने सभी सेक्युलर पार्टियो से अपील की है को वो इस बिल को राज्यसभा में पास न होने दे।

Hindi News/ Bareilly / नागरिकता संशोधन बिल: विरोध में आई बरेलवी उलेमाओं की संस्था, सांसदों से की बड़ी मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो