scriptमेनका गांधी ने कहा, यूपी में बढ़ रहे अपराधों के लिए पुलिस जिम्मेदार  | Maneka Gandhi told UP police responsible for the rising crime | Patrika News
बरेली

मेनका गांधी ने कहा, यूपी में बढ़ रहे अपराधों के लिए पुलिस जिम्मेदार 

उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित।

बरेलीSep 30, 2016 / 09:16 pm

Sudhanshu Trivedi

ujjawala yojana

ujjawala yojana

बरेली. बहेड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय महिला एवम बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे। बहेड़ी के ग्राम उनयी खालसा और बंकोली गांव में आयोजित कार्यक्रम में 50 महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर उन्हें लकड़ी के चूल्हे से मुक्ति दिलाई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं।

बढ़ रहे अपराधों के लिए पुलिस जिम्मेदार
कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अपना काम सही ढंग से करे तो कानून व्यवस्था सही हो जाए क्योंकि पुलिस को सब मालूम होता हैं कि कहां क्या हो रहा है।

महिलाओं में खुशी
कार्यक्रम में गैस कनेक्शन पाने वाली महिलाओं में सरकार की इस योजना के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। महिलाओं का कहना है कि अब वह खाना जल्दी और आसानी से बना सकेंगी,उनका काम बहुत आसान हो जाएगा।

देखें वीडियोः-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो