भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार रात जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आबकारी अधिकारी ने शराब ठेकेदार से गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में रिश्वत राशि ली थी। तीन लाख रुपए वह पहले ही ले चुका था और हर महीने 30 हजार रुपए मांग रहा था। एसीबी की कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया।