scriptहिन्दू- मुस्लिम के नाम पर लड़ने वाले एक बार मोहम्मद इलियास को जरूर सुनें | Must listen to Mohammad Iliyas who fought in the name of Hindu-Muslim | Patrika News
बरेली

हिन्दू- मुस्लिम के नाम पर लड़ने वाले एक बार मोहम्मद इलियास को जरूर सुनें

उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई ‘रावण रथी बिरथ रघुवीरा, देखि विभीषन भयऊ अधीरा’ की व्याख्या की।

बरेलीFeb 05, 2020 / 03:16 pm

jitendra verma

हिन्दू- मुस्लिम के नाम पर लड़ने वाले एक बार मोहम्मद इलियास को जरूर सुनें

हिन्दू- मुस्लिम के नाम पर लड़ने वाले एक बार मोहम्मद इलियास को जरूर सुनें

बरेली। बरेली के रहने वाले मोहम्मद इलियास का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। राम चरित मानस पर कही उनकी नज्म “मेरा राम तो दुनिया में राहत बांटने आया” जमकर वायरल हो रही है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद देश के तमाम जाने माने लोग उन्हें खोजने लगे। तलाश पूरी हुई तो पता चला कि मोहम्मद इलियास बरेली के फतेहगंज पूर्वी कस्बे के रहने वाले हैं और उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई ‘रावण रथी बिरथ रघुवीरा, देखि विभीषन भयऊ अधीरा’ की व्याख्या की। उनका ये वीडियो देश भर में वायरल हुआ। अपनी व्याख्या में इलियास ने कहा कि
‘ये मंदिर और मस्जिद न तुम्हारे काम आएंगे, करोगे कत्ल सिर पर खून के इल्जाम आएंगे।

तुम्हारा जुल्म ही दुनिया में जब बन जाएगा रावण, मिटाने वो उसे फिर तीर लेकर राम आएंगे।’
दोस्तों ने दिया नाम
इलियास का कहना है कि जब उन्होंने अपने इस कारनामे के बारे में घर मे बताया तो सभी ने उनका उत्साह बढ़ाया, उनके हिन्दू दोस्तो ने तो उनको कौमी एकता का सितारा नाम ही दे डाला, इतना ही नही इलियास ने भक्त प्रह्लाद की कथा को भी उर्दू में अनुवाद किया है। इलियास की रचना सोशल पर खूब वाहवाही बटोर रही है

Hindi News/ Bareilly / हिन्दू- मुस्लिम के नाम पर लड़ने वाले एक बार मोहम्मद इलियास को जरूर सुनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो