scriptबहेड़ी के इस फार्म हाउस में हो रही थी अफीम की खेती, बन रहे थे तमंचे, दो गिरफ्तार, जानें मामला | Opium cultivation was taking place in this farm house of Baheri, pisto | Patrika News
बरेली

बहेड़ी के इस फार्म हाउस में हो रही थी अफीम की खेती, बन रहे थे तमंचे, दो गिरफ्तार, जानें मामला

बरेली। बहेड़ी पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है। रिछौली फार्म हाउस में अफीम की खेती करते एक तस्कर और फार्म हाउस के बाहर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तमंचे, जिंदा कारतूस और अफीम के पौधे बरामद किए है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
 

बरेलीFeb 05, 2024 / 08:22 pm

Avanish Pandey

fv.jpeg
सीओ ने बहेड़ी पुलिस के साथ दी दबिश

सीओ डॉ. तेजवीर सिंह और बहेड़ी थाना पुलिस ने सोमवार को रिछौली फार्म में दबिश दी। इस दौरान अवैध तरीके से अफीम की खेती करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 185 ग्राम डोडा पोस्त और 375 अफीम के पौधे बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह रिछौली फार्म में रहने वाला शमशेर सिंह है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ डॉ. तेजवीर सिंह के अलावा इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी, एसआई जितेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, कुशलपाल सिंह कांस्टेबल मोहम्मद राशिद, विनय कुमार और मोहित तोमर मौजूद रहे।
रिछौला फार्म के बाहर किया गिरफ्तार

इसी रिछौला फार्म के जसपाल सिंह पुत्र मेहर सिंह को फार्म के बाहर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर दो तमंचे, 33 जिंदा कारतूस और चार खोखा कारतूस बरामद हुए। उसके खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में बहेड़ी इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी, एसआई जुगमेन्द्र बालियान, हेड कांस्टेबल पंकज कुमार और हेड कांस्टेबल विपिन कुमार मौजूद रहे।

Home / Bareilly / बहेड़ी के इस फार्म हाउस में हो रही थी अफीम की खेती, बन रहे थे तमंचे, दो गिरफ्तार, जानें मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो