scriptयहाँ इंसानों के दोस्त हैं सांप, करते हैं घर की रखवाली | Snakes are the friends of humans, guards of the house | Patrika News
बरेली

यहाँ इंसानों के दोस्त हैं सांप, करते हैं घर की रखवाली

इन परिवार के लोगों का साँपों से गहरा लगाव रहता है जो इन्हे विरासत में मिला है।

बरेलीJun 26, 2019 / 02:40 pm

jitendra verma

Snakes are the friends of humans, guards of the house

यहाँ इंसानों के दोस्त हैं सांप, करते हैं घर की रखवाली

बरेली। सांप का नाम आते ही मन में एक दहशत बैठ जाती है और अगर सांप सामने आ जाए तो इंसान अपनी जान बचाने की सोचता है। लेकिन बरेली में एक गाँव ऐसा भी है जहाँ के लोग सांप से डरते नहीं है बल्कि साँपों से इनकी दोस्ती है। यहाँ के लोग सांप पालते है और घर में पले नागदेवता ही इनके घरों की रक्षा करते हैं। शायद यही कारण है कि गाँव में तमाम लोगों के घरों पर दरवाजे भी नहीं है। इस गाँव के नागदेवताओं की ख्याति इतनी है कि दूर दराज से लोग यहाँ पर साँपों को दूध पिलाने पहुंचते है। गाँव के लोगों का साँपों से तालमेल देख कर लोग हैरत में पड़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें

सड़क दुर्घटना में उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री के बेटे समेत 2 की मौत

सांप करते हैं रखवाली

शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर भोजीपुरा इलाके का गाँव अधकटा ब्रह्मनान मिश्रित आबादी वाला गांव है लेकिन यहाँ पर करीब 250 घर नाथ जाति के लोगों के भी है। इन लोगों के घरों में दरवाजे नहीं है बताते है कि इन घरों की रक्षा स्वयं नागदेवता करते हैं। इन घरों में सांप घर के सदस्यों की तरह ही रहते है। रात में ये लोग साँपों को खुला छोड़ देते हैं और सांप ही इनके घरों की रक्षा करते हैं। घर के लोगों की गंध सांप जानते है अगर बाहर का कोई भी घर में प्रवेश की कोशिश करता है तो सांप फुफकार मार कर एलर्ट कर देते हैं। इन परिवार के लोगों का साँपों से गहरा लगाव रहता है जो इन्हे विरासत में मिला है।
ये भी पढ़ें

फरहत नकवी और वसीम रिजवी का विवाद और बढ़ा, सीएम दरबार में पहुँचा मामला

सर्पों से तुरंत हो जाती है दोस्ती

गाँव के रहने वाले राजू और तेजवीर ने बताया कि साँपों की तमाम प्रजाति पाई जाती है जिसमे से करीब 68 ही विषैली प्रजाति के होते हैं। उन्होंने बताया कि साँपों से दोस्ती करना उन्हें विरासत में मिला है। सांप भी इंसानों की भाषा को समझते है। जब नाग अपना फन फैलाता है तो ये लोग उँगलियों के इशारे पर ही उसे काबू में करते हैं। ये लोग गाँव और आस पास के क्षेत्र में कहीं भी सांप निकलने की सूचना तुरंत पहुंचते हैं और सांप को पकड़ कर अपने घर ले आते हैं और एक दो माह सांप की पूजा करते हैं जिसके बाद सांप इनके परिवार के सदस्य की तरह ही हो जाता है और परिवार के लोगों की आहट भी पहचानने लगता है। गाँव में मौजूद नाथ परिवारों में शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जिसके यहाँ पर दो-चार सांप न हो।
ये भी पढ़ें

तंत्र मंत्र के चक्कर में चार साल के मासूम की हत्या!

दूर दूर से आते हैं लोग

गाँव में एक मंदिर भी बना है जिसके गुंबद पर भी नागदेवता विराजमान है। नागपंचमी पर यहाँ पर दूर दूर से लोग साँपों को दूध पिलाने आते हैं। अगर किसी को सांप और बिच्छू काट ले तो इस गाँव के लोग तुरंत उसका उपचार कर उसे ठीक कर देते हैं।

Home / Bareilly / यहाँ इंसानों के दोस्त हैं सांप, करते हैं घर की रखवाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो