scriptस्वामी चिन्मयानंद के साथ केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार पर भी आफत | Writ petition in court against swami chinmayanand and santosh gangwar | Patrika News
बरेली

स्वामी चिन्मयानंद के साथ केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार पर भी आफत

-चिन्मयानंद की गिरफ्तारी को लेकर छात्रा फिर से कोर्ट पहुंची है
-उत्तर भारत के लोगों का ‘अपमान’ को लेकर गंगवार के खिलाफ याचिका

बरेलीSep 19, 2019 / 11:58 am

suchita mishra

बरेली। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Swami chinmayanand) और केन्द्रीय श्रम राज्यमंत्री संतोष गंगवार ( Santosh gangwar) पर आफत आई हुई है। चिन्मयानंद के खिलाफ एसआईटी (SIT) जांच चल रही है। आरोप लगाने वाली छात्रा का कहना है कि स्वामी को गिरफ्तार किया जाए। इस मांग को लेकर वह कोर्ट (Court) की शरण में है। दूसरी ओर उत्तर भारत के लोगों को कथित अपमान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर की स्थानीय कोर्ट में संतोष गंगवार के खिलाफ याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी बता कर उनका अपमान किया है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के खिलाफ याचिका सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दायर की है। बता दें कि केन्द्रीय श्रम राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने हाल ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेरोजगारी के सवाल पर कहा था कि देश में रोजगार (Employment) की कमी नहीं है। उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिए रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस पद के लिए लोग चाहिए। उनमें वह योग्यता नहीं मिलती है।

Home / Bareilly / स्वामी चिन्मयानंद के साथ केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार पर भी आफत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो