
नरेगा में टांके की हाजिरी व मजदूरी की एवज में ली घूस.गिरफ्तार
चौहटन . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बाड़मेर ने चौहटन तहसील के डेलूओं की तला गांव में कनिष्ठ सहायक को 25 सौ रुपए रिश्वत लेते मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णु कांत ने बताया कि डेलूओं का तला निवासी पदमाराम पुत्र कालूराम भील की शिकायत पर ग्राम पंचायत डेलूओं का तला के कनिष्ठ सहायक चूरू जिले में राजासर पवारन निवासी जगदीशनाथ पुत्र जसूनाथसिंह को 25 सौ रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
पदमाराम का आरोप है कि नरेगा में टांके की हाजिरी व मजदूरी चढ़ाने की एवज में ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक जगदीशनाथ ने 25 सौ रुपए रिश्वत मांगी थी।
इसकी शिकायत पदमाराम ने एसीबी की बाड़मेर चौकी में की। गत छह जून को गोपनीय सत्यापन कराए जाने पर रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। परिवादी पदमाराम मंगलवार को कनिष्ठ सहायक के पास पहुंचा और रिश्वत के 25 सौ रुपए दिए। जो उसने पेंट की जेब में रखे।
तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में एसीबी ने दबिश देकर जगदीशनाथ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
09 Jun 2021 12:44 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
