बाड़मेरPublished: Oct 29, 2023 11:50:43 pm
Dilip dave
Barmer: Balotra: Railway:
Barmer: Balotra: Railway: नया जिला बालोतरा बनने के बाद एक और खुशखबरी है। रेलवे की चौथी फाटक पर अंडरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार की पहल पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से एक एजेंसी की ओर से करवाए गए जन सर्वे में यह तथ्य उदघाटित है। राज्य सरकार ने यहां अंडरब्रिज के निर्माण के लिए 5-5 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं। राज्य सरकार की ओर से रेलवे की तीसरी या चौथी फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण करवाने के लिए बजट जारी करने पर यह सर्वे करवाया गया है। ध्यान रहे कि भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने रेलवे के फाटक संख्या एक व दो पर अंडरब्रिज ,ओवरब्रिज निर्माण करवाया है ,मगर रेलवे फाटक संख्या तीन व चौथी पर अंडर अथवा ओवरब्रिज नहीं होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत पेश आ रही है।