
Beat entering home, One injured
बालोतरा. नगर पुलिस थाना में एक जने ने कुछ लोगों पर घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर धारदार हथियारों से हमला कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। इस घटना में एक के सिर पर चोट लगने पर उसे नगर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया है।
प्रार्थी अरूणकुमार पुत्र श्यामसुंदर निवासी रतन विहार कॉलोनी बालोतरा ने पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बड़ा भाई प्रकाश उसके साथ रहता है।
26 नवम्बर को प्रेमाराम, जबराराम ने उसके भाई के साथ झगड़ा किया। इसके बाद से ये दोनों उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। 5 जनवरी की रात 10.30 बजे प्रेमाराम, जबराराम पुत्र मांगीलाल, मांगीलाल पुत्र भोगाराम ने लाठियों, धारदार हथियार से लैस व एक राय होकर उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया।
प्रेमाराम ने उसके पिता के सिर पर हथियार से वार किया। इससे वह बेहोश होकर गिए गए। जबराराम, मांगीलाल ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की तो मां व बहन ने बीच बचाव किया।
इस पर उन्होंने इनके साथ मारपीट की। वहीं, मांगीलाल की पत्नी उकीदेवी, पुत्री अंजली ने प्रार्थी की बहन के साथ मारपीट की। मोबाइल छीनकर ले गई। मारपीट के दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस से लोग आए तो बीच-बचाव किया। जानकारी पर पहुंची पुलिस पर वे भाग छूटे।
Published on:
07 Jan 2020 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
