
Bolero collides with school wall, teenager seriously injured
बायतु. उपखण्ड मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर माधासर गांव की सरहद में विद्यालय की दीवार से बोलेरो कैंपर टकरा गई। इससे उसमें सवार एक किशोर गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु लाया गया। यहां से गंभीर अवस्था में जोधपुर रैफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे हुए हादसे में किशोर चूनाराम जाट निवासी माधासर गम्भीर घायल हो गया। उसके भाई रेखाराम जाट निवासी माधासर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई चूनाराम बायतु बाजार में बाल कटवाने गया हुआ था।
वहां कल्याणसिंह पुत्र हनुमानराम जाट निवासी जोगासर ने अपनी गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। फिर जान से मारने की नीयत से माधासर गांव स्कूल की चारदीवारी से गाड़ी को तेज गति से टकराई। इससे उसका भाई गंभीर घायल हो गया।
हादसे के बाद उसके भाई को मृत समझकर आरोपी मौके से क्षतिग्रस्त वाहन लेकर भाग गया। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं गंभीर घायल को अस्पताल ले गए। पुलिस ने दबिश देकर नौसर गांव से क्षतिग्रस्त गाड़ी बरामद की, वहीं आरोपी मौके से फरार है।
Published on:
26 Oct 2019 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
