scriptवैक्सीनेशन: बाड़मेर में बच्चों ने मारा मैदान, 16 दिन में 100000 पार | child covid vaccination | Patrika News
बाड़मेर

वैक्सीनेशन: बाड़मेर में बच्चों ने मारा मैदान, 16 दिन में 100000 पार

-15 से 17 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण-3 जनवरी से शुरू हुआ था वैक्सीनेशन-कुल 1 लाख 87 हजार 814 का है लक्ष्य

बाड़मेरJan 19, 2022 / 08:18 pm

Mahendra Trivedi

file photo

file photo

बाड़मेर. कोरोना से वैक्सीनेशन में बड़े भले ही पीछे चल रहे हो, लेकिन बच्चों ने मैदान मार लिया है। केवल 16 दिनों में जिले में 1 लाख से अधिक 15-17 साल के बच्चों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है। संभवत: यह बाड़मेर जिले में किसी वर्ग में सबसे तेजी का वैक्सीनेशन रेकार्ड है। बच्चों को दूसरी डोज 28 दिनों के बाद फरवरी की शुरूआत से लगेगी।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए बड़ों के लिए वैक्सीनेशन के करीब एक साल बाद 15-17 साल के बच्चों का टीकाकरण गत 3 जनवरी से शुरू हुआ था। इसमें तेजी की गति इतनी अधिक रही है कि कुल 15 दिनों में बाड़मेर जिले में यह आंकड़ा एक लाख से अधिक पहुंच चुका है। जबकि इस वर्ग में कुल लक्ष्य 1 लाख 87 हजार 814 का है।
स्कूल बंद होने से आई मुश्किलें
कोविड के चलते स्कूल बंद होने से बच्चों के टीकाकरण में विभाग की मुश्किल बढ़ी। इसके बावजूद बच्चों को डोज लगाने के लिए कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। आसपास के चिकित्सा सेंटर्स और कैम्प के माध्मय से बड़ों के टीककारण के साथ बच्चों का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।
जिले में 1.87 लाख का टारगेट
बाड़मेर जिले में 15-17 साल के बच्चों के कुल 1 लाख 87 हजार 814 को टीके लगाने है। इनमें से मंगलवार शाम तक कुल 1 लाख 6 हजार 889 का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। सिंगल डोज में लक्ष्य का करीब 57 फीसदी पूरा कर लिया है।
एक लाख से ज्यादा को लगा चुके
बाड़मेर में वैक्सीनेशन को गति दी जा रही है। बच्चों का वैक्सीनेशन एक लाख को पार कर चुका है। फरवरी में दूसरी डोज लगाई जाएगी।
डॉ. हरदान चारण, आरसीएचओ बाड़मेर

Home / Barmer / वैक्सीनेशन: बाड़मेर में बच्चों ने मारा मैदान, 16 दिन में 100000 पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो