11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्षों से इंतजार, बिजली तो आई नहीं आ गए बिल

डिस्कॉम की लापरवाही के चलते कनेक्शन से पहले आ गए बिल तारातरा के शहीद धर्माराम नगर का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Due to negligence of discoms, bills came before connection

Due to negligence of discoms, bills came before connection

बाड़मेर. तारातरा के शहीद धर्माराम नगर के ग्रामीणों को वर्षों से बिजली का इंतजार है। ऐसे में सरकार की ओर से पंडित दीन दयाल विद्युतीकरण योजना आई तो ग्रामीणों ने आवेदन किए।

आवेदन के तीन वर्ष बाद जब ढाणी में विद्युत पोल लगे तो ग्रामीणों की उम्मीद दोगुनी हो गई। पोल लगने के बाद अब ग्रामीणों के घर बिजली के बिल पहुंचे तो ग्रामीणों को बिना बिजली के भी करंट का सा झटका लग गया।

पोल लगाकर छोड़ दिया काम

ठेकेदार की ओर से ढाणियों में विद्युत पोल लगाने के बाद काम छोड़ दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने कनेक्शन को लेकर कई बाद आवेदन किया लेकिन ठेकेदार की ओर से कनेक्शन जारी नहीं किए गए। ऐसे में ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने जताया विरोध

विद्युत कनेक्शन नहीं होने के बाद जब ग्रामीणों के घर बिल पहुंचे तो ग्रामीणों ने डिस्कॉम की लापरवाही के प्रति विरोध जताया। उन्होने कनेक्शन नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।

बिना कनेक्शन के बिल आया

अभी तो घर के पास पोल लगे हैं लेकिन विभाग ने बिल भेज दिए। गंभीर लापरवाही है।

भैराराम ग्रामीण

अधिकारियों से मिलेंगे
बिना कनेक्शन के बिल आने पर ग्रामीणों में रोष है। कलक्टर से मिलकर शिकायत करेंगे ।

जोगाराम ग्रामीण

मामला दिखाया जाएगा

बिना कनेक्शन के बिल आने की शिकायत मिली है । मामले को दिखाया जाएगा।

धीरज खत्री, कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण, जोधपुर डिस्कॉम