scriptसम्मान से बढ़ता है हौसला, आगे बढऩे की मिलती प्रेरणा- विधायक | Encouragement increases with respect, inspiration to move forward - ML | Patrika News
बाड़मेर

सम्मान से बढ़ता है हौसला, आगे बढऩे की मिलती प्रेरणा- विधायक

– कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह आयोजित

बाड़मेरJan 13, 2021 / 07:44 pm

Dilip dave

सम्मान से बढ़ता है हौसला, आगे बढऩे की मिलती प्रेरणा- विधायक

सम्मान से बढ़ता है हौसला, आगे बढऩे की मिलती प्रेरणा- विधायक



बाड़मेर. नेहरू नवयुवक मंडल तथा एमबीएफ कापराऊ के संयुक्त तत्वावधान मे कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह तथा ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक वितरण समारोह विधायक पदमाराम मेघवाल , बाड़मेर पंचायत समिति के सदस्य खेताराम जाखड़, राज्य कर अधिकारी (जीएसटी) हीराराम भांभू , महावीर गौशाला के कोषाध्यक्ष मोहनलाल धारीवाल के सानिध्य में स्थानीय खीमराज डोसी बाल मंदिर स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ।
कोराना वॉरियर्स सम्मान समारोह में कोरेना काल में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 17 व्यक्तियों, चौहटन क्षेत्र के समस्त पत्रकारों तथा तीन स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के पद पर बोलते हुए विधायक ने कहा ऐसे सम्मान समारोह आयोजित होने से क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान होता है।
ऐसे आयोजनों से उनका हौसला बढ़ता है तथा आगे भी ऐसे कठिन परिस्थितियों में बढक़र कार्य करने में अपना हाथ बढ़ाते हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए भामाशाह तथा बाड़मेर पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य खेताराम जाखड़ कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ही ऐसे लोगों का हौसला बढ़ता है।
राज्य कर अधिकारी (जीएसटी) के हीराराम भांभू ने कहा की चौहटन क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस आवश्यकता है उन्हें तराशने की।
इस मौके पर ब्लॉक एनवाईसी मग सिंह राजपुरोहित, मंडल के अध्यक्ष भरत धारीवाल, उपाध्यक्ष ताजू खान मेरासी, बजरंग भाभू, हरीश भांभू गुलाम खान,शारीरिक शिक्षक उगम सिंह सोढा, उतम सिंह राठौड़,राकेश जयपाल ,चेतन सारण, अनिल डोसी,सहित कई लोग उपस्थित थे।

Home / Barmer / सम्मान से बढ़ता है हौसला, आगे बढऩे की मिलती प्रेरणा- विधायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो