
Fire in resident house in Khar's Beri Rohilla East Village
धोरीमन्ना. खार की बेरी रोहिला पूर्व गांव की एक रहवासी ढाणी में आग लगने से एक बकरी जिंदा जल गई। पुराराम पुत्र प्रहलादराम की रहवासी ढाणी में आग लग गई। आग लगने से एक झोंपा, एक छपरा, घरेलू सामान, नकदी, जेवर के साथ एक बकरी जिन्दा जल गई। एक बकरी झुलस गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
ये भी पढ़े....
कोरम के अभाव से बैठक स्थगित, विभागीय योजनाओं की समीक्षा
- पंचायत समिति की साधारण सभा
शिव. स्थानीय पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को कोरम के अभाव में स्थगित की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक
पंचायत समिति सभागार में आयोजित होनी थी, लेकिन निर्धारित समय तक पंचायत समिति सदस्य नहीं पहुंचने से
कोरम पूरा नहीं हो पाया, जिस पर बैठक स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद विभागीय योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक रखी गई।
विकास अधिकारी चिंदबरा परमार ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए ग्राम पंचायतवार प्रत्येक योजना की प्रगति रिपोर्ट ली। परमार ने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय पर कार्यालय को उपलब्ध करवाने व मनरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने की बात कही।
प्रधान स्वरूपकंवर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समय पर समाधान करें।
उन्होंने जलदाय विभाग व डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में पेयजल व बिजली की माकूल व्यवस्था करें। बैठक में पंचायत समिति के सहायक अभियंता चंपालालआर्य, पंचायत प्रसार अधिकारी देवीसिंह राठौड़, भगवानसिंह, माधोसिंह, तनदान उपस्थित रहे।
Published on:
11 Jan 2019 05:34 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
