Gautam Gambhir: RP Singh: Cricketer: इस मंदिर में गौतम गंभीर करवा चुके अभिषेक, रुद्रप्रताप की भी है आस्था
बाड़मेरPublished: Jul 30, 2023 11:59:47 pm
Gautam Gambhir: RP Singh: Cricketer: बाड़मेर के समुझेश्वर महादेव को प्राप्त है ज्योर्तिलिंग का दर्जा


सामुझेश्वर महादेव मंदिर
Gautam Gambhir: RP Singh: Cricketer:रिपोर्ट रामलाल चौधरी समदड़ी पत्रिका. बाड़मेर जिले के मरु गंगा के नाम विख्यात लूणी नदी के पास सामुजा गांव में स्थित सामुझेश्वर महादेव मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र है। यह पूरे भारत में प्रसिद्ध है। भक्तों की मान्यता है कि यहां महादेव का शिवलिंग स्वयं भू है और इसका पाताल तक जुड़ाव है।
मंदिर के कई पुजारी बताते हैं कि मंदिर निर्माण के वक्त 35 फीट तक खोदी गई नींव के बाद भी शिवलिंग की गहराई की थाह नहीं लगी और 35 फीट नींव खोदने के बाद पर्वताकार आकृति आने के चलते मंदिर का निर्माण शुरू किया गया। इस शिवलिंग पर उगते सूर्य की पहली किरण पड़ने से इसे ज्योतिर्लिंग की संज्ञा दी गई है।