Kushboo Kanwar Rajpurohit: बालोतरा जिले की बेटी खुशबू कंवर राजपुरोहित की विमान हादसे में मौत की खबर ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। गांव में मातम पसरा है, हर गली में सन्नाटा है और खुशबू की यादें हर दिल को चीर रही हैं। यह हादसा सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे मारवाड़ की पीड़ा बन चुका है। अब सबकी निगाहें उस डीएनए रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो एक पिता को अंतिम बार अपनी बेटी से मिलने का अवसर देगी।
लंदन के लिए रवाना हुई खुशबू की मौत की पुष्टि अब डीएनए जांच से की जा रही है। उनके पिता मदनसिंह राजपुरोहित का डीएनए सैंपल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लिया गया है। विमान हादसे में मृतकों के शव बुरी तरह जलने के कारण अब सिविल अस्पताल में शवों की पहचान के लिए डीएनए जांच शुरु की गई है। ऐसे में अगले 72 घंटे में रिपोर्ट आने के बाद ही खुशबू के शव की पहचान हो सकेगी।
हादसे के दिन खुशबू को उनके पिता मदनसिंह अहमदाबाद एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे। बेटी की आंखों में सपनों की चमक थी और पिता के चेहरे पर गर्व था। विदा करते समय उन्होंने बेटी के साथ फोटो खींची और ‘आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन’ लिखकर वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया। ऐसे में अब बेटी के शव का इंतजार कर रहे पिता मदनसिंह हर वक्त उस पल को कोस रहे हैं, जब उन्होंने अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर छोड़ा था।
Updated on:
14 Jun 2025 10:29 am
Published on:
14 Jun 2025 10:13 am