scriptसादगी पूर्वक मनाई भगवान महावीर जयंती, ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न | Lord Mahavir Jayanti celebrated with simplicity, program with flag hoi | Patrika News
बाड़मेर

सादगी पूर्वक मनाई भगवान महावीर जयंती, ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

– कोरोना के चलते नहीं हुए कार्यक्रम

बाड़मेरApr 26, 2021 / 12:26 am

Dilip dave

सादगी पूर्वक मनाई भगवान महावीर जयंती, ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

सादगी पूर्वक मनाई भगवान महावीर जयंती, ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

बाड़मेर. स्थानीय जैन न्याति नोहरे में भगवान महावीर स्वामी के 2620 वे जन्मकल्याणक के दिन रविवार को जैन श्री संघ की ओर से ध्वजारोहण कर सादगी पूर्वक जयंती मनाई गई।

ध्वजारोहण के दौरान जैन श्री संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द वडेरा, उपाध्यक्ष बाबूलाल मालू, सह सचिव जगदीशचंद बोथरा, लूणकरण बोथरा, पारसमल बोहरा, प्रकाशचंद मालू बाछड़ाऊ, पारसमल नाहटा, बांकीदास मालू, मुकेश बोहरा अमन उपस्थित थे।
जैन श्री संघ बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र वडेरा व उपाध्यक्ष बाबूलाल मालू ने बताया कि कोरोना के चलते शोभायात्रा नही निकली गई।

स्थानीय जैन न्याति नोहरे में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में सुबह 8.30 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भगवान महावीर वाटिका, लंगेरा रोड में पौधरोपण किया गया। प्रवक्ता नरेश छाजेड़ ने बताया कि जैन समाज के भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन पर्व पर रात्रि में जैन बंधुओं ने अपने घर के आगे घी के दीपक प्रज्वलित किए और संपूर्ण राष्ट्र में खुशहाली की कामना की।
महावीर इन्टरनेशनल की कार्यकारिणी का विस्तार

महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर केन्द्र की कार्यकारिणी का विस्तार अध्यक्ष दिनेश भंसाली ने किया। गौतम बोथरा को सचिव व सतीश छाजेड़ को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

संरक्षक बाबूलाल बोथरा, गौतमचंद डूंगरवाल, बाबूलाल संखलेचा, उपाध्यक्ष कैलाश हालावाला, उपाध्यक्ष भूरचन्द मालू, सह-सचिव जोगीदास वड़ेरा , सह-कोषाध्यक्ष दिनेश बोहरा, सलाहकार रमेश धारीवाल, पवन कुमार छाजेड़, बंशीधर छाजेड़, मांगीलाल गोठी, सम्पतराज लूनिया, सोहनलाल चोपड़ा को मनोनीत किया गया है ।

Home / Barmer / सादगी पूर्वक मनाई भगवान महावीर जयंती, ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो