scriptमेलनर्स 1500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार | Mail nurse arrested red handed taking bribe of 1500 rupees | Patrika News
बाड़मेर

मेलनर्स 1500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

– जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में मांगी थी रिश्वत- बाड़मेर एसीबी टीम की फागलिया पीएचसी में कार्रवाई

बाड़मेरFeb 29, 2020 / 12:39 pm

Moola Ram

Mail nurse arrested red handed taking bribe of 1500 rupees

Mail nurse arrested red handed taking bribe of 1500 rupees

बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सेड़वा क्षेत्र के फागलिया गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेल नर्स को 1500 रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मेल नर्स ने जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी ने बताया कि परिवादी भंवराराम पुत्र खेमाराम निवासी बाखासर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी का प्रसव फागलिया पीएचसी में 29 दिसम्बर 2019 को हुआ था।
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए आवेदन किया। जहां मेल नर्स दिनेशकुमार विश्रोई ने जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाने की एवज में 2 हजार रुपए की मांग रखी।

उसके बाद 1500 रुपए में मान गया। परिवादी ने इसकी शिकायत 24 फरवरी को बाड़मेर एसीबी में दर्ज करवाई। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम ने मेल नर्स आरोपी दिनेशकुमार निवासी रणोदर, चितलवाना जिला जालौर को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है।

Home / Barmer / मेलनर्स 1500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो