
Married woman dies under suspicious circumstances
चौहटन. बीजराड़ थाना क्षेत्र के नया भोजारिया गांव में बुधवार सुबह एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पर बीजराड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पूछताछ की तथा शव को चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर पहुंचे मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार भागी (25) पत्नी जमाल खां की संदिग्ध स्थिति में टांके में गिरने से मौत हो गई।
इस पर उसके पिता ईनात खान पुत्र लखा खान निवासी गरडिय़ा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री का निकाह छह साल पहले जमाल पुत्र अरबाब के साथ हुआ था। इसके एक साल बाद ही उसकी बेटी को पति, पति का भाई अनवर व सास करु दहेज के लिए मारपीट करने लगे।
इस दौरान उन्होंने कई बार उसका खाना-पानी भी बंद कर दिया। भागी के बताने पर कुछ मौजीज लोगों से समझाइश करवाई, लेकिन वे नहीं माने। आखिर बुधवार सवेरे उसकी पुत्री की हत्या कर दी तथा आत्महत्या का रूप देने के लिए शव टांके में डाल दिया।
Published on:
17 Oct 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
