
सार्वजनिक स्थल पर गुम हुए मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल मालिकों के लिए पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस मददगार बनता नजर आ रहा है। बाड़मेर पुलिस ने अब तक गुम हुए 70 मोबाइल बरामद किए गए है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 21 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने जब मालिकों को गुम हुए मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरों पर खुशी नजर आई।
एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि पुलिस पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल के संबंध में चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत व मोबाइल गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल को ट्रेस करने में बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की कार्रवाई में बरामद हुए सर्वाधिक मोबाइल बुजुर्ग, महिलाओं व विद्यार्थी या मजदूरों के है।
एसपी ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस ने एएसपी जसाराम बोस को नोडल अधिकारी बनाया। साथ ही एसपी कार्यालय की डीसीआरबी टीम ने गुम हुए मोबाइल को ट्रेस करते हुए 70 मोबाइल बरामद किए गए है।
Published on:
12 Aug 2024 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
