रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल को ट्रेस
एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि पुलिस पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल के संबंध में चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत व मोबाइल गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल को ट्रेस करने में बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की कार्रवाई में बरामद हुए सर्वाधिक मोबाइल बुजुर्ग, महिलाओं व विद्यार्थी या मजदूरों के है।
ट्रेस करते हुए 70 मोबाइल बरामद
एसपी ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस ने एएसपी जसाराम बोस को नोडल अधिकारी बनाया। साथ ही एसपी कार्यालय की डीसीआरबी टीम ने गुम हुए मोबाइल को ट्रेस करते हुए 70 मोबाइल बरामद किए गए है।