9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गुम मोबाइल ढूढ़ लाया ऑपरेशन एंटी वायरस, मालिकों को लौटाए तो चेहरों पर खिली मुस्कान

बाड़मेर पुलिस ने अब तक गुम हुए 70 मोबाइल बरामद किए गए है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 21 लाख रुपए आंकी गई

less than 1 minute read
Google source verification
anti virus opration

सार्वजनिक स्थल पर गुम हुए मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल मालिकों के लिए पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस मददगार बनता नजर आ रहा है। बाड़मेर पुलिस ने अब तक गुम हुए 70 मोबाइल बरामद किए गए है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 21 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने जब मालिकों को गुम हुए मोबाइल लौटाए तो उनके चेहरों पर खुशी नजर आई।

रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल को ट्रेस

एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि पुलिस पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल के संबंध में चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत व मोबाइल गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल को ट्रेस करने में बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की कार्रवाई में बरामद हुए सर्वाधिक मोबाइल बुजुर्ग, महिलाओं व विद्यार्थी या मजदूरों के है।

ट्रेस करते हुए 70 मोबाइल बरामद

एसपी ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस ने एएसपी जसाराम बोस को नोडल अधिकारी बनाया। साथ ही एसपी कार्यालय की डीसीआरबी टीम ने गुम हुए मोबाइल को ट्रेस करते हुए 70 मोबाइल बरामद किए गए है।