
‘पौधे परिवेश व जीवों की पहली जरूरत’
बाड़मेर. माता राणी भटियाणीजी चैरिटेबल संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत शनिवार को संस्थान अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा व एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में वार्ड 15 में पौधरोपण किया गया।
संस्थान अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा ने बताया कि पौधरोपण कर सम्बन्धित परिवार को पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ संस्थान की ओर से नियमित निगरानी की जा रही है। रणधा ने कहा कि पौधे परिवेश व जीवों की पहली आवश्यकता है।
एेसे में हमें अधिक से अधिक पौधे की जरूरत है।एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि अभियान के माध्यम से इस सीजन में बाड़मेर शहर में 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अब तक 480 पौधे लगाएं जा चुके हैं।
दिनेश सिंघवी, सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता, अमृतलाल बोहरा, कैलाश बोहरा, सुरेश सोनी, रूचिका आदि उपस्थित रहे ।
Published on:
11 Jul 2021 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
