scriptहोटल की आड़ में काला कारोबार, चार आरोपी गिरफ्तार | police action | Patrika News
बाड़मेर

होटल की आड़ में काला कारोबार, चार आरोपी गिरफ्तार

– भूंका भगतसिंह टोल प्लाजा के पास कार्रवाई

बाड़मेरMar 29, 2024 / 12:17 am

Dilip dave

br2903c05.jpg

सिणधरी में जब्त मशीनरी व वाहन।

सिणधरी थाना पुलिस ने गुरूवार को भूंका भगतसिंह टोल प्लाजा के पास एक होटल के पीछे बने बाड़े में दबिश देकर 132 टन अवैध कोयला, एक बेको लोडर मशीन व एक डंपर जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी होटल में पुलिस ने सात दिन पहले कार्रवाई कर बड़ी मात्रा अवैध ज्वलनशील केमिकल जब्त किया था।

यह भी पढ़ें

9 करोड़ के इंतजार में रुक गया काम, 118 भवन अधूरे

आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ़
सिणधरी एसएचओ सुरेश सारण ने बताया कि सिवाना डीएसपी नीरज शर्मा के निर्देशन में इंडियन होटल के पीछे बने बाड़े में दबिश दी गई। पुलिस ने बिहार के मोतीहर निवासी रमेश व विकास तथा बीकानेर के जामसर निवासी मुनाफ व मकबुल को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से कोयले की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें

आज बिरज में होली रे रसिया |

नहीं थम रहा काला कारोबार-
मेगा हाइवे के किनारे चल रहे होटल-ढाबों पर कोयला, गैस व केमिकल का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। भूंका भगतसिंह से रामजी का गोल तक हाइवे किनारे चलने वाले होटल-ढाबों की आड़ में लोग अवैध कारोबार कर रहे है।
होटल-ढाबों पर अवैध कारोबार की रोकथाम को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। होटल से 132 टन कोयला, बेको लोडर मशीन व डंपर जब्त किया है। इसी होटल पर सात दिन में दूसरी कार्रवाई हुई है। – नीरज शर्मा, डीएसपी सिवाना

Home / Barmer / होटल की आड़ में काला कारोबार, चार आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो