6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरों को दे रहे सुविधाएं, खुद के पास नहीं अपनी छत

- सीबीईओ कार्यालय भवन का अभाव,अन्य विभागों के भरोसे ऑफिस - कहीं स्कू  ल तो कहीं बीआरसीएफ भवन बने सिर छुपाने की जगह फैक्ट फाइल- जिले में सीबीईओ कार्यालय- १७, विभाग का स्वयं का भवन-०१

3 min read
Google source verification
दूसरों को दे रहे सुविधाएं, खुद के पास नहीं अपनी छत

दूसरों को दे रहे सुविधाएं, खुद के पास नहीं अपनी छत

दिलीप दवे बाड़मेर. शिक्षा विभाग भले ही सरकारी स्कू लों में सुविधाएं देने में महत्ती भूमिका निभा रहा है, लेकिन जिले में खुद के पास अपनी छत नहीं है। १७ ब्लॉक में से सिवाना ही एेसा ब्लॉक है जहां शिक्षा विभाग का भवन है। अन्य जगह या तो मर्ज स्कू ल भवन में सीबीईओ कार्यालय संचालित हो रहे हैं या फिर बीआरसीएफ के भवन में। वहीं, पंचायत समिति के भवनों में भी सीबीईओ कार्यालय संचालित हो रहे हैं। लम्बे समय से यह स्थिति होने के बावजूद जमीन आवंटन को लेकर रुचि नहीं ली जा रही। एेसे में पराये भरोसे ही कार्यालय संचालित हो रहे हैं। जिले में वर्तमान में १७ ब्लॉक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) कार्यालय संचालित हो रहे हैं। इन कार्यालयों का संचालन सालों से हो रहा है बावजूद इसके शिक्षा विभाग के पास खुद का भवन नहीं है। जानकारी के अनुसार मात्र सिवाना ही एक ब्लॉक है जहां शिक्षा विभाग के नाम जमीन आवंटित है जिस पर वर्तमान में सीबीईओ भवन बना हुआ है। अन्य जगहों पर उधारी के भवनों में कार्यालय संचालित हो रहे हैं। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अधीनस्थ समसा में सरकारी विद्यालयों के कक्षाकक्ष, शौचालय, टांके, बरामदे सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाता है, जिसके लिए सरकार की ओर से करोड़ों का बजट होता है, लेकिन सीबीईओ कार्यालय निर्माण के लिए न तो जमीन है और ना ही कोई बजट अभी तक आया है।

जगह छोटी, कार्मिक भी परेशान- अन्य भवनों में सीबीईओ कार्यालय संचालित होने से वहां जगह भी कम है तो पर्याप्त सुविधाओं का अभाव है। कहीं तो दो कमरों में ही सीबीईओ कार्यालय संचालित हो रहा है तो कहीं भवन जर्जर होने से बारिश के दौरान बरसाती पानी टपकता रहता है जिससे रेकर्ड खराब होने का डर रहता है।

जमीन ना आवंटन में रुचि- हर ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न विभागों की जमीन है तो जो नए विभाग स्वीकृत हो रहे हैं, उनको भी ग्राम पंचायत की ओर से जमीन आवंटित की जा रही है। वहीं, सीबीईओ कार्यालय के लिए जमीन नहीं है। इतना ही नहीं पंचायत समिति की बैठकों में भी शायद ही किसी ने जमीन आवंटित करने की मांग की है। एेसे में सीबीईओ कार्यालय पराए भवनों में संचालित हो रहे हैं। अब शुरू होगी सर्व शिक्षा- पूर्व में सर्व शिक्षा अभियान संचालित हो रहा है जिसके तहत बीआरसीएफ भवन बने थे। योजना बंद होने के बाद ताले में कैद भवनों में सीबीईओ कार्यालय का संचालन शुरू किया गया। अब पढऩा-लिखना अभियान शुरू हो रहा है जिसके लिए ब्लॉक संदर्भ अधिकारी नियुक्त होंगे। इस पर ब्लॉक कार्यालयों का संचालन होगा जिस पर उक्त भवन खाली करने पड़ सकते हैं। एेसे में सीबीईओ कार्यालय संचालन में दिक्कत आ सकती है।

हर जगह बने भवन- सीबीईओ कार्यालय की भूमिका बढ़ती जा रही है। पूर्व में प्राथमिक शिक्षा ही इसके अधीन थी लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा के स्कू ल भी आ गए हैं। एेसे में स्टाफ के साथ रेकर्ड,कम्प्यूटर कक्षा आदि की जरूरत रहेगी। इस पर सरकार आदेश जारी कर हर ब्लॉक में सीबीईआे कार्यालय बनाएं जिससे कि शिक्षकों के राहत मिल सके।- घमंडाराम कड़वासरा, शिक्षक नेता राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

खुद का भवन जरूरी- दूसरों के भवनों में सीबीईओ कार्यालय संचालित होने से दिक्कत आती है। मरम्मत कार्य नहीं करवा पाते एेसे में जर्जर भवनों में बैठना पड़ता है। कई जगह भवन छोटे है तो स्कू लों में भवन संचालित होने से भी परेशानी हो रही है। सरकार हर ब्लॉक में सीबीईओ कार्यालय बनाए।- महेश दादाणाी, शिक्षक नेता

दिक्कत हो रही- बीआरसीएफ कम सीबीईओ कार्यालय में कई जगह कार्यालय संचालित हो रहे हैं। हालांकि भवन छोटे होने से दिक्कत आ रही है। वैसे जरूरत के अनुसार जमीन आवंटन के साथ भवन बन जाए तो बेहतर सुविधा हो सकती है।- कृष्णसिंह महेचा, सीबीईओ बाड़मेर

क्रम संख्या ब्लॉक भवन की स्थिति

१ बाड़मेर बीआरसीएफ भवन

२ रामसर पुराना पुलिस थाना भवन

३ कल्याणपुर स्कू ल/ संकू ल भवन

४ शिव बीआरसीएफ भवन

५ गडरारोड स्कू ल भवन

६ धोरीमन्ना पंचायत समिति भवन

७ चौहटन पंचायत समिति भवन

८ सेड़वा स्कू ल भवन

०९ धनाऊ स्कू ल भवन

१० समदड़ी स्कू ल भवन

११ पाटोदी संदर्भ केन्द्र भवन

१२ बायतु बीआरसीएफ भवन

१३ गिड़ा स्कू ल भवन

१४ गुड़ामालानी स्कू ल भवन

१५ बालोतरा बीआरसीएफ भवन

१६ सिणधरी बीआरसीएफ भवन

१७ सिवाना शिक्षा विभागीय भवन


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग