scriptRajasthan News: आपके घर है बेटी, तो मिल सकते हैं 75 हजार रुपए, बस यहां करना होगा आवेदन, ये है लास्ट डेट | Rajasthan News: Online application for Akshara scholarship till June 15 | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan News: आपके घर है बेटी, तो मिल सकते हैं 75 हजार रुपए, बस यहां करना होगा आवेदन, ये है लास्ट डेट

Rajasthan News: योजना के समन्वयक हरि गढवाल ने बताया कि बालिका शिक्षा और मेडिकल व इंजीनियरिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योजना में विशेष प्रावधान है

बाड़मेरJun 11, 2024 / 01:12 pm

Rakesh Mishra

Akshara scholarship
Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर व बालोतरा क्षेत्र के जरूरतमंद एवं ग्रामीण इलाके के हुनरमंद विद्यार्थियों की सहायतार्थ सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी स्थापित रूमा देवी सुगणी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है, जिसकी अंतिम तिथि आगामी 15 जून है। चयनित अभ्यर्थियों को कुल 20 लाख की राशि का सहयोग दिया जा रहा है। जिसमें मेडिकल शिक्षा में प्रवेश पाने वाली बेटियों को 75 हजार और अन्य छात्र छात्राओं को 25 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में हर साल प्रदान किए जाएंगे।

इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति

योजना के समन्वयक हरि गढवाल ने बताया कि बालिका शिक्षा और मेडिकल व इंजीनियरिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योजना में विशेष प्रावधान है, जिसमें 60 फीसदी सीटें बालिकाओं के लिए सुरक्षित रखी गई हैं। मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में चयनित हो चुकी 4 बेटियों के लिए 4 सीटें सुरक्षित रखी गई है, जिन्हें तीन लाख रुपए छात्रवृत्ति के रूप में हर साल प्रदान किए जाएंगे।
संस्थान प्रवक्ता कविता कुमारी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान और रुमा देवी फाउंडेशन द्वारा प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर वास्तविक जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। आवेदन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश rumadevifoundation.org पर उपलब्ध है। साथ ही वहां गूगल फार्म के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

Hindi News/ Barmer / Rajasthan News: आपके घर है बेटी, तो मिल सकते हैं 75 हजार रुपए, बस यहां करना होगा आवेदन, ये है लास्ट डेट

ट्रेंडिंग वीडियो