scriptSecond Hand Car: District Transport Department: यूज्य कार खरीद-बेच रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वजह है यह | Second Hand Car: District Transport Department: | Patrika News
बाड़मेर

Second Hand Car: District Transport Department: यूज्य कार खरीद-बेच रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वजह है यह

Second Hand Car: District Transport Department:केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय का आदेश

बाड़मेरJul 31, 2023 / 11:55 pm

Dilip dave

br0108c41.jpg
Second Hand Car: District Transport Department: बालोतरा. अब से ऑथराइज्ड डीलर को यूज्ड कार के क्रय-विक्रय करने पर परिवहन विभाग से प्राधिकार प्रमाण पत्र लेना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें

शिक्षकों पर स्कूली की रसाई का चल रहा कर्ज, लाखों बकाया

आदेश के अनुसार प्राधिकार प्रमाण पत्र नहीं लेने वाले ऑथरॉइडज्ड डीलर के विरुदध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने बताया कि इसमें यूज्ड कार के क्रय विक्रय करने वाले ऑथराइज्ड डीलर के रूप में परिभाषित किया गया व विधि मान्य प्राधिकार प्रमाण पत्र लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

अब नए स्कूल ढूढ़ने की परेशानी खत्म, सरकार ने दिया यह तोहफा

उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा के क्षेत्राधिकार में यूज्ड कार का क्रय विक्रय करने वाले किसी भी ऑथरॉइडज्ड डीलर ने कार्यालय बालोतरा से प्राधिकार पत्र प्राप्त नहीं किया है। इस पर 5 दिवस में कार्यालय से प्राधिकार प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चत करें। अन्यथा उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम ए 1998 यथा संशोधित मोटरयान, संशोधन अधिनियम ए 2019 व सहपठित नियमों के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Barmer / Second Hand Car: District Transport Department: यूज्य कार खरीद-बेच रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वजह है यह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो