scriptसिवाना में तूफानी बारिश का कहर: पेड़ गिरे, टिनशैड ध्वस्त, विद्युत व्यवस्था चरमराई, अंधेरे में डूबा कस्बा | Storm havoc: Trees fall, tinshed collapses, boundary wall broken | Patrika News
बाड़मेर

सिवाना में तूफानी बारिश का कहर: पेड़ गिरे, टिनशैड ध्वस्त, विद्युत व्यवस्था चरमराई, अंधेरे में डूबा कस्बा

कस्बे में रविवार रात को आई तूफानी बरसात ने काफी नुकसान पहुंचाया। कस्बे में चौबीस विद्युत पोल गिर गए जबकि कई पेड़ धराशाही हुए।

बाड़मेरOct 08, 2019 / 06:33 pm

Mahendra Trivedi

Storm havoc: Trees fall, tinshed collapses, boundary wall broken

Storm havoc: Trees fall, tinshed collapses, boundary wall broken

सिवाना (बाड़मेर). कस्बे में रविवार रात को आई तूफानी बरसात ने काफी नुकसान पहुंचाया। कस्बे में चौबीस विद्युत पोल गिर गए जबकि कई पेड़ धराशाही हुए।

स्कूल का टिनशैड हवा के साथ उड़ गया तो चारदीवारी भी टूट गई। तूफान के चलते मोकलसर रोड , हॉस्पिटल रोड क्षेत्र में अधिक नुकसान हुआ। रविवार देर शाम बरसात के साथ तेज हवाएं चलने लगी।
तूफानी हवा के चलते दो दर्जन बड़े पेड़ धराशाही हो गए। डिस्कॉम के विद्युत तारों पर पेड़ों के गिरने से 24 पोल टूट गए। राउमावि प्रांगण में टिनशैड युक्त स्टेज भराभरा कर गिर गया।
मोकलसर रोड पर भी कई पेड़ टूटकर विद्युत तारों पर गिरने से पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे आवागमन के मार्ग बंद हो गए। पूरे कस्बे में विद्युत आपूर्ति बंद हो होने की जानकारी पर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र चौधरी तकनीकी कार्मिकों की टीम सहित मौके पर पहुंचे।
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आधे कस्बे में पुरानी सिटी फीडर से विद्युत आपूर्ति चालू की, लेकिन आधे कस्बे में पूरी रात विद्युत आपूर्ति बंद रही। सोमवार सुबह डिस्कॉम की टीम ने टूटे हुए विद्युत पोल व तार दुरुस्तीकरण कार्य आरम्भ किया। प्रशासन भी पेड़ हटा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ था।

Home / Barmer / सिवाना में तूफानी बारिश का कहर: पेड़ गिरे, टिनशैड ध्वस्त, विद्युत व्यवस्था चरमराई, अंधेरे में डूबा कस्बा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो