scriptगोल्ड जीतने पर बेटियों का किया स्वागत | Welcomed Girls to win a Gold | Patrika News
बाड़मेर

गोल्ड जीतने पर बेटियों का किया स्वागत

गिड़ा संस्कृत विभाग की ओर से हनुमानगढ़ में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं में खोखसर पूर्व स्थित सउओं की ढाणी संस्कृत विद्यालय की बालिकाओं ने गोल्ड मेडल जीता।

बाड़मेरNov 22, 2019 / 06:07 pm

Moola Ram

Welcomed Girls to win a Gold

Welcomed Girls to win a Gold

बाड़मेर. गिड़ा संस्कृत विभाग की ओर से हनुमानगढ़ में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं में खोखसर पूर्व स्थित सउओं की ढाणी संस्कृत विद्यालय की बालिकाओं ने गोल्ड मेडल जीता।

इसके बाद पहली बार विद्यालय पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों व विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान गिड़ा सीबीओ बनवारीलाल शर्मा ने बेटियों के माता-पिता को बधाई दी।
गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू ने कहा कि बालिकाओं का कॉलेज में भी दाखिला करवाकर उच्च शिक्षा दिलाएं। इस दौरान जूंजाराम भादू, आरपी गिड़ा, ओमप्रकाश शर्मा, कानराज सऊ प्रधानाचार्य खिम्पसर, भानसिंह प्रधानाध्यापक सहित अन्य उपस्थिति रहे। संचालन भैराराम ने किया।
ये भी पढ़े…

छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में लिया भाग

बालोतरा. नगर के डी आर जे राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर गुरुवार को प्रश्नोतरी, भाषण, निबंध प्रतियोगिता हुई।
इसमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राजकुमारी रूपचंदानी ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में पूजा, प्रवीना राजपुरोहित संयुक्त रूप से प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सोनल दवे व द्वितीय ज्योति परमार, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पूजा, द्वितीय भावना रही।
निर्णायक की भूमिका सहायक आचार्य मदनलाल, ओमप्रकाश व पिंकी खोईवाल ने निभाई। प्राचार्य अर्जुनराम पूनिया ने बताया कि प्रथम व द्वितीय रही छात्राएं जिला स्तर की प्रतियोगिताएं में भाग लेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो