scriptजरा सी चूक बन रही काल का कारण, तीन माह में 67 मौत | Graph of road accidents | Patrika News
बड़वानी

जरा सी चूक बन रही काल का कारण, तीन माह में 67 मौत

लापरवाही के चलते रोज हो रही तीन से चार सड़क दुर्घटनाएं, अधिकतर हादसे हाईवे पर, ब्लैक स्पाट चिह्नित होने के बाद भी नहीं रुक रहे हादसे

बड़वानीApr 09, 2019 / 10:15 am

मनीष अरोड़ा

Graph of road accidents

Graph of road accidents

खबर लेखन : मनीष अरोरा
ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. जिले में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वाहन चलाने के दौरान हुईजरा सी चूक भी काल का कारण बन रही है।इन दुर्घटनों में पर अंकुश नहीं लगने से कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। वहीं सड़क हादसों में हर माह बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो रहे हैं। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में यातायात पुलिस द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद भी हादसों में मरने वालों की संख्या और सड़क दुर्घटनाएं कमी होती नजर नहीं आ रही हैं।
साल दर साल सड़क दुर्घटनाओं में लोग काल का शिकार हो रहे है। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े इस बात का सबूत है कि वाहन चलाने के दौरान की जाने वाली लापरवाही, असावधानी चालक के लिए कितनी बड़ी सजा हो सकती है।इस वर्ष अब तक पिछले तीन माह में हुए 219 सड़क हादसों में 6 7 लोगों की जानें जा चुकी हैं। पिछले साल हुई दुर्घटनाओं के आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2018 के शुरुआती तीन महीनों में 230 दुर्घटनों में 6 8 लोग मौत के आगोश में समा गए थे। दो वर्षों के शुरुआती महीनों में हुई दुर्घटनाओं को देखें तो इनमें दुर्घटनाओं और मरने वालों की संख्या में कोई ज्यादा कमी नहीं आई है।
ब्लैक स्पॉट किए हैं चिह्नित
पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इन स्थानों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। जिले के राजमार्ग पर जुलवानिया थाना क्षेत्र के मोहनिया पानी नर्सरी, राजपुर में जलगांव फाटा चिंदिया घाटी, शिवाबाबा मंदिज फाटा, बड़वानी का ओलंपिक सर्कल, सिलावद का पखालिया, रायचुली फाटा, खेतिया का भमराटा फाटा पर ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इनमें ठीकरी थाना क्षेत्र में ठीकरी बायपास, सेगवाल फाटा, खुरमपुरा मदरानिया फाटा, बरूफाटक बायपास, जुलवानिया का ठान फाटा, नागलवाड़ी में ओझर फाटा गवाघाटी, नागलवाडी आरटीओ बैरियर, सालीकला फाटा, सेंधवा ग्रामीण में एबी रोड टोल प्लाजा, पिपलधार बायपास, एबी रोड नर्सरी के पास खडकिया ऐसे स्थान हैं, जहां दुुर्घटनाएं अधिक होती है।
लोगों को समझाईश देते हुए पुलिस की कार्रवाई
दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य भी कर रही है। वहीं नियमों का पालन न करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जाती रही है। पुलिस ने इस वर्ष पिछले तीन महीनों में चालानी कार्रवाई करते हुए समन शुल्क की वसूली की है। ये आंकड़ा भी लाखों रुपए में है। पिछले साल भी पुलिस ने वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की वसूली की थी। इसके बाद भी लोग नियमों का पालन न करते हुए हादसों का शिकार हो रहे हैं।


दुर्घटनाओं का ग्राफ
वर्ष 2018 :
माह-दुर्घटनाएं-मृतक- घायल
जनवरी- 85- 22 – 102
फरवरी – 8 3 – 25 – 106
मार्च – 6 2 – 21 – 59
कुल – 230 – 68 – 267

वर्ष 2019 :
माह – दुर्घटनाएं – मृतक – घायल
जनवरी – 8 8 – 26 – 110
फरवरी – 6 0 – 16 – 70
मार्च – 71 – 25- 76
कुल – 219 – 67- 256

विगत वर्ष व इस साल तीन माह में बनाए चालान
वर्ष 2018 :
माह – बनाए चालान- वसूला शुल्क
जनवरी -907 – 2,97,000
फरवरी – 1,222 – 3,6 0,750
मार्च – 1,6 6 0 – 5,39,750

वर्ष 2019
माह – बनाए चालान – वसूला शुल्क
जनवरी – 108 8 – 40,200
फरवरी – 2,018 – 5,8 8 ,6 00
मार्च – 3,090 – 10,14,000
वर्जन…
दुर्घटनाएं रोकने के लिए हमनें ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इन स्थानों पर गति अवरोधक बना रखे हैं। दुर्घटनाओं में नियंत्रण के लिए हम लोगों को समझाईश देकर चालानी कार्रवाई भी कर रहे हैं।
हिंदूसिंह मुवेल, यातायात प्रभारी बड़वानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो