scriptआकार लेने लगा राजघाट का नवीन घाट | Narmada beach Rohini Tirtha Rajghat | Patrika News
बड़वानी

आकार लेने लगा राजघाट का नवीन घाट

पांच हिस्सों में बन चुकी 350 पेडिय़ां, सात चेंजिंग रूम, निर्माण समिति की बैठक में दिया आय-व्यय का ब्यौरा

बड़वानीMay 27, 2019 / 10:45 am

मनीष अरोड़ा

Narmada beach Rohini Tirtha Rajghat

Narmada beach Rohini Tirtha Rajghat

बड़वानी. नर्मदा किनारे रोहिणी तीर्थ राजघाट पर नवीन घाट आकार लेने लगा है। जनसहयोग से नवीन घाट का निर्माण किया जा रहा है। अब तक नवीन घाट के पांच हिस्सों में साढ़े तीन सौ पेडिय़ां और सात चेंजिंग रूम बन चुके है। घाट निर्माण को लेकर रविवार शाम को घाट निर्माण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक मे अब तक हुए कार्यों और आय-व्यय का ब्यौरा पेश कर आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई।
नर्मदा जयंती महोत्सव से नवीन घाट निर्माण का उठाया था बीढ़ा
मां नर्मदा घाट निर्माण व संरक्षण समिति के तत्वावधान में नर्मदा भक्तों ने इस वर्ष नर्मदा जयंती महोत्सव से नवीन घाट निर्माण का बीढ़ा उठाया था। समिति के मोहन भाई भंवरिया ने बताया कि अब तक तीन माह में पांच हिस्सों में 348 पेडिय़ां बन चुकी है। नीचे घाट छह और ऊपरी तीन हिस्सों में बन रहा है। सात चेंजिंग रुम तैयार हो चुके है। उन पर छत्रियों का निर्माण शुरु हो चुका है। अब तक 28 00 दानदाता इसमें सहभागिता कर चुके है। कुल 73 लाख 19 हजार 719 रुपए दान प्राप्त हुआ हैं, जो सभी कार्यों में व्यय किया जा चुका है। प्रतिदिन दानदाताओं द्वारा सहयोग राशि देने का सिलसिला जारी है।
आगामी कार्ययोजनाओं पर हुई चर्चा
राजघाट में हुई बैठक के दौरान समिति सदस्यों व नर्मदा भक्तों द्वारा आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई। इसमें मुख्य रुप से घाट के समीप नवीन धर्मशाला का निर्माण करवाना, नवीन घाट पर रैलिंग लगवाना, मुक्तिधाम का व्यवस्थित मार्ग बनवाना, जलस्तर कम होने पर नीचले हिस्से में और पेडिय़ां व स्लेब बनाकर घाट को बढ़ाना, पुराने मुख्य घाट की पत्थरों की दीवार को ऊंचाई देना आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया।

Home / Barwani / आकार लेने लगा राजघाट का नवीन घाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो