scriptनर्मदा तट पर लगी अवैध शराब की भट्टियों को किया नष्ट | Narmada Shore illegal liquor in Choti Kasrawad | Patrika News
बड़वानी

नर्मदा तट पर लगी अवैध शराब की भट्टियों को किया नष्ट

हर बार की तरह मौके का फायदा उठाकर भागे आरोपित, महिलाओं ने किया संघर्ष, पुलिस ने 200 लीटर हाथ भट्टी शराब सहित जब्त किया सामान, पहली बार पुलिस अवैध शराब परिवहन में लगी नावें भी जब्त कर लाई

बड़वानीApr 05, 2019 / 10:31 am

मनीष अरोड़ा

Narmada Shore illegal liquor in Choti Kasrawad

Narmada Shore illegal liquor in Choti Kasrawad

खबर लेखन : मनीष अरोरा
ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. क्षेत्र के नर्मदा तटीय क्षेत्रों में लंबे समय से बड़ी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी शराब बनाने का कारोबार फल-फूल रहा है। गुरुवार को पुलिस ने एक बार फिर छोटी कसरावद में नर्मदा किनारे धधक रही भट्टियों को नष्ट किया। कार्रवाईयों की बात करें तो कोतवाली पुलिस द्वारा समय-समय पर दबिश कार्रवाईयों को अंजाम देते हुए बीते 10 माह में औसत 8 -10 कार्रवाईयां की है। इस दौरान लाखों रुपए मूल्य की अवैध हाथ भट्टी शराब सहित निर्माण सामग्री जब्त कर नष्ट करवाई गई। हालांकि हर बार नदी के जलमार्ग का सहारा लेकर आरोपी मौके से फरार हो जाते है।
गुरुवार सुबह भी कोतवाली टीम ने करीब 4 घंटे मशक्कत कर करीब 200 लीटर कच्ची शराब, नाव सहित निर्माण सामग्री जब्त की है। जिसकी अनुमानित लागत साढ़े तीन लाख आंकी गई है। कोतवाली में थाना प्रभारी राजेश यादव की पदस्थी उपरांत बीते 10 माह की बात करें तो अब तक से 10 बार छोटी कसरावद नर्मदा किनारे दबिश दी गई। इसके तहत 70 से 8 0 क्ंिवटल महुआ-लहान बरामद कर नष्ट करवाया। साथ ही हजारों लीटर शराब जब्त की गई। इसी तरह पुलिस द्वारा पूर्व माहों में शहर के ढाबों-आहतों व होटलों पर दबिश देकर अवैध शराब जब्ति कार्रवाईयां की थी। उधर शराब को लेकर जिम्मेदार आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है।
पांच नामजद आरोपी फरार
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों के चलते एसपी यांनचेंग डोलकर भूटिया द्वारा जिलेभर के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध शराब सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक हेतु विशेष निर्देश दिए है। गुरुवार सुबह शहर से सटी नर्मदा तट छोटी कसरावद में पुलिस टीम ने दबिश देकर अवैध शराब भट्टियों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान शराब माफिया राजेश पिता कैलाश केवट, मंगल पिता कैलाश केवट, कालू पिता मुन्ना, लखन पिता चुन्नीलाल, दिलीप पिता सीताराम केवट व अन्य साथी फरार हो गए।
परिवहन में संलग्न सात नाव जब्त
हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर संलग्र आरोपी झाडिय़ों का सहारा लेकर नदी के रास्ते भाग निकले। कार्रवाई में पुलिस ने ड्रम व ट्यूब में भरी 200 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की। वहीं भट्टियों से शराब परिवहन करने में लगी सात नाव भी जब्त की गई। कार्रवाई में लोहे के 25 तपेले, 15 पीवीसी पाइप, एल्युमीनियम का हंडा, दो पीतल के छोटे व एक बड़ा हंडा जब्त किया। जब्त शराब की कीमत 8 हजार रुपए सहित 3 लाख 56 हजार रुपए की कुल सामग्री जब्त की गई।
पुलिस से मजबूत माफियाओं का खुफिया तंत्र
ज्ञात हो कि नर्मदा किनारे बड़ी मात्रा में कंटिली झाडिय़ों का जंगल है, जो अवैध शराब माफियाओं के लिए ढाल का काम करता है। इसकी आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं। वहीं शराब माफियाओं का मुखबीर तंत्र खासा मजबूत है। जानकारी के अनुसार नर्मदा पुल पर बकायदा माफियाओं के मुखबीर तैनात रहते है। जब भी पुलिस कसरावद पुल के समीप से तटीय क्षेत्र में कार्रवाईयों के लिए जाती हैंए माफिया तंत्र सर्तक हो कर झाडिय़ों व नदी के रास्ते संलग्न लोग फरार हो जाते है। सूत्रों के अनुसार नदी किनारे तैयार कच्ची शराब का नर्मदा पार धार जिले की ओर तथा समीप बसाहट से परिवहन व विक्रय होता है। वहां भी माफियाओं के मुखबीर मुख्य रास्तों पर पहरेदारी में तैनात रहते है।
यह थे मौजूद
कार्रवाई में 25 से 30 पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों की टीम में थाना प्रभारी राजेश यादव सहित उनि एसएस रघुवंशी, आरआर बड़ोले, जानी चारेल, सउनि आरके लववंशी, पीएन यादव, आरक्षक शैलेंद्र परिहार, संदेश पांचाल, जगजोधसिंह, अर्जुनसिंह, हरेसिंह, संदीप पाटीदार व रेशमसिंह सहित डीआरपी व होमगार्ड के जवान भी मौजूद थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Home / Barwani / नर्मदा तट पर लगी अवैध शराब की भट्टियों को किया नष्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो