scriptआज शाही पालकी में प्रजा के हाल जानने निकलेंगे राजाधिराज | Rajadhiraj will walk out in the royal palanquin in barwani | Patrika News
बड़वानी

आज शाही पालकी में प्रजा के हाल जानने निकलेंगे राजाधिराज

शिवडोला… आठ राज्यों के कलाकार 16 जगह देंगे प्रस्तुतियां

बड़वानीAug 27, 2018 / 01:35 am

राहुल गंगवार

Rajadhiraj will walk out in the royal palanquin in barwani

Rajadhiraj will walk out in the royal palanquin in barwani

बड़वानी. शहर के राजाधिराज भगवान श्री कुल्लेश्वर महादेव का शाही डोला श्रावण समाप्ति पर सोमवार को निकलेगा। इस दौरान राजाधिराज शाही पालकी में सवार होकर प्रजा के हाल जानने निकलेंगे। आयोजन के लिए डोला उत्सव समिति द्वारा भव्य तैयारियां की गई है। प्रमुख मार्ग धर्म ध्वजाओं व स्वागत द्वार से सज चुके है। वहीं डोले को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा भी चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी।
शहर में 37 वर्षों से शिव डोला चल समारोह के रुप में निकालने की परंपरा जारी है। इस बार भी समिति द्वारा कई दिनों से तैयारियों को मूर्तरूप दिया जा रहा था। आयोजन में विभिन्न राज्यों के आठ दलों के कलाकार सोलह जगह अपनी मंचीय आलौकिक प्रस्तुतियां देकर धार्मिक व सांस्कृतिक छटा बिखरेंगे। बाबा की झांकी भी आकर्षक का केंद्र रहेगी। सोमवार दोपहर 1 बजे शुरू होने वाला शिव डोला पूरे शहर में भ्रमण कर देर रात्रि अपने मुकाम मंदिर प्रांगण पर पहुंचेगा। अंत में बाबा की महाआरती की जाएगी।
बावनगजा मार्ग स्थित मंदिर से भगवान का डोला दोपहर 1 बजे शुरू होगा। डोले के दौरान पाटी नाका, हनुमान मंदिर, योग माया मंदिर, लक्ष्मी गेस्ट हाऊस, एसबीआई बैंक जगत तृप्ति, झंडा चौक, रणजीत चौक, एमजी रोड़, झाडू बाजार, मोटीमाता चौक, रोटरी स्कूल, बाबा रामदेव मंदिर, मां कालिका माता मंदिर, चंचल चौराहा, जैन मंदिर चौराहा व फिटवेल चौराहा-रानीपुरा में कलाकारों द्वारा मंचीय प्रस्तुतियां दी जाएगी।
यह रहेगा आकर्षण का केंद्र
– पश्चिम बंगाल का छऊ नृत्य दल
– आकर्षक लवाजमा (जावरा)
– नाशिक के ढोल वरद विनायक ग्रुप
– 60 युवक-युवतियों द्वारा पताकाओं के साथ ढोल वादन की प्रस्तुति
– शिव तांडव(बारात) और अघोरी नृत्य दल(दिल्ली)
– योगेश मीणा और सपना साहू भजन गायिका ग्रुप (खंडवा-इटारसी)
– आदिवासी नृत्य मंडली (आमलिया पानी बड़वानी)
– राधाकृष्ण व सुदामा नृत्य दल (मथुरा)
– त्रिशक्ति मां कालिका की विशेष प्रस्तुति(दिल्ली)
– बाबा राम रामकुल्लेश्वर की शाही झांकी
यह रहेगा खास
– श्रद्धालु केसरिया कुर्ता व सफेद पायजमाा धारण करेंगे
– डोले में भजनों की धुन पर श्रद्धालु थिरकेंगे
– शाही पालकी में विराजमान रहेंगे राजाधिराज
– ट्रकों के चेचिस पर सजी रहेगी विभिन्न् झांकियां
– रास्ते भर महाप्रसादी बाटेंगे
– डोले के साथ और पाइंटवार तैनात रहेगा पुलिस बल
– पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी रखेंगे सुरक्षा व्यवस्था पर नजर।
कुशवाह समाज ने लवकुश जयंती मनाई
बड़वानी. क्षत्रिय कुशवाह समाज ने रविवार को लवकुश की जयंती मनाई। शोभायात्रा चल समारोह के रुप में निकली। शाम 4 बजे रानीपुरा स्थित श्रीराम मंदिर से यात्रा शुरू हुई। शाम 5 बजे झंडा चौक पहुंची। जहां भगवान इंद्र ने बारिश से शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए। यात्रा योग माया मंदिर, तुलसीदास मार्र्ग, झंडा चौक आदि मार्गों से होकर मंदिर पहुंची। जहां भगवान की आरती की गई। आगे दो घुड़सवार युवक ध्वज थामे चल रहे थे। डीजे पर भजनों की धुन पर समाजजन झूमते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा धूमधाम से निकाली। महिलाएं गरबा नृत्य प्रस्तुत कर चल रही थी। ट्रॉली पर भगवान की झांकी सज्जित की गई थी। समाज के नंदराम कुशवाह ने बताया कि रक्तदान शिविर भी लगा।

Home / Barwani / आज शाही पालकी में प्रजा के हाल जानने निकलेंगे राजाधिराज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो