scriptसांवरिया सेठ धाम में शुरू हुआ तीन दिवसीय अमृत महोत्सव | Three-day Amrit festival commenced in Saawariya Seth Dham | Patrika News
बड़वानी

सांवरिया सेठ धाम में शुरू हुआ तीन दिवसीय अमृत महोत्सव

अयोध्या से आए संत बहाएंगे ज्ञान की गंगा, होगी भजन संध्या, धार्मिक अनुष्ठानों के साथ दो दिन तक चलेगा भंडारे का आयोजन

बड़वानीFeb 22, 2019 / 10:45 am

मनीष अरोड़ा

Three-day Amrit festival commenced in Saawariya Seth Dham

Three-day Amrit festival commenced in Saawariya Seth Dham

ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. शहर के खंडवा-वडोदरा बायपास स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में तीन दिवसीय अमृत महोत्सव की शुरुआत गुरुवार से हुई। इस मौके पर मंदिर परिसर में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। मंदिर निर्माण के बाद प्रतिवर्ष बनाए जाने वाले अमृत महोत्सव में इस वर्ष पहली बार लक्ष्मी स्वरुपा गोदाम्बा कथा व कल्याण महोत्सव का आयोजन भी हो रहा है। श्री सांवरिया सेठ सेवा संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार और शनिवार को अयोध्या से आए श्रीधराचार्य महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। इस दौरान होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान महेश्वर के पंडितों द्वारा संपन्न करवाए जाएंगे। शुक्रवार व शनिवार दोपहर 12 से 3 बजे तक कथा होगी। जबकि शनिवार सायंकाल प्रसादी भंडारे का आयोजन होगा।

दंपत्ति ने अपनी शादी की चतुर्थ वर्षगांठ को मनाया पौधरोपण कर
बड़वानी. शहर के एक दंपत्ति ने अपनी शादी की चौथी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए अपनी एक मात्र बिटिया के साथ विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर उसे बड़ा करने की शपथ लेते हुए मनाई है। बड़वानी उद्यानिकी विभाग में कार्यरत रवींद्र महादेव एवं उनकी पत्नी अमृता यादव ने अपनी पुत्री बेबी आव्या यादव के साथ 21 फरवरी को अपनी शादी की चौथी वर्षगांठ पर रेवा सर्कल, सांवरिया मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर सहित अन्य स्थानों पर पौधरोपण कर उसे बड़ा करने की शपथ लेकर समाज के समाने आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि फलों एवं शोभायमान पौधा लगाने का उनका उद्देश्य जहां पर्यावरण को संरक्षित करने का है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो