9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान: पशु चारा काटते समय ओढ़नी मशीन में फंसी, महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कोटखावदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झांपदा कलां के ग्राम त्रिलोकीनाथपुरा में मंगलवार को पशुओं के लिए चारा काटते समय ओढ़नी मशीन में फंसने से महिला की मौत हो गई।

bassi news
मृतका सीता देवी

जयपुर। कोटखावदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झांपदा कलां के ग्राम त्रिलोकीनाथपुरा में मंगलवार को पशुओं के लिए चारा काटते समय ओढ़नी मशीन में फंसने से महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एसआई सुवालाल ने बताया कि ग्राम पंचायत झांपदा कलां के ग्राम त्रिलोकीनाथपुरा निवासी सीता देवी (36) पत्नी रामखिलाड़ी मीना खेत में पशुओं के लिए मशीन से चारा काट रही थी। तभी पशुओं के लिए मशीन से चारा काटते समय ओढ़नी मशीन में फंस गई। बिजली से चलने वाली चारा काटने की मशीन में कपड़े फंसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे घायलावस्था में चाकसू अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मृतका सीता देवी के 4 बेटियां और 2 बेटे हैं। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया। घटना से गांव में शोक छा गया।

यह भी पढ़ें : घर की छत पर टंकी में मिला विवाहिता का शव, 8 महीने पहले ही हुई थी शादी