scriptऑनलाइन जमाबंदी निकालने पर उड़े होश | Blowing sensation on removing online ban | Patrika News
बस्सी

ऑनलाइन जमाबंदी निकालने पर उड़े होश

राजस्व विभाग की उदासीनता, जमाबंदी में जाति नाम गलत अंकित, ब्राह्मण की जगह लगा जाट

बस्सीDec 09, 2020 / 11:52 pm

Gourishankar Jodha

ऑनलाइन जमाबंदी निकालने पर उड़े होश

ऑनलाइन जमाबंदी निकालने पर उड़े होश

महलां। राजस्थान सरकार की ओर से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए ऑनलाइन जमाबंदी योजना का बढ़-चढ़कर प्रचार प्रसार किया गया। इसके विपरीत आमजन को ऑनलाइन जमाबंदी में गलत आंकलन मिलने से असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार सांगानेर तहसील के पटवार हल्का अवानियां में राजस्व ग्राम कोदर के काश्तकार सीताराम शर्मा व हरिनारायण शर्मा के खाता संख्या 194 में जमाबंदी ऑनलाइन निकलवाई तो उसमें नाम के आगे जाति गलत अंकित मिलने से उपभोक्ता के होश उड़ गए। जमाबंदी में ब्राह्मण की जगह जाति जाट अंकित हुई जमाबंदी मिली। ऑनलाइन जमाबंदी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में सैकड़ों काश्तकारों की जमाबंदियों में त्रुटियां मिल सकती है।
चुनाव के बाद दुरुस्त होगी गलती
काश्तकार सीताराम शर्मा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाकर जमाबंदी में गलत जाति शब्द को दुरुस्त करवाने की मांग की है। इधर, हल्का पटवारी दिनेश डागर ने बताया कि अभी चुनाव में व्यस्त हूं। चुनाव के बाद में गलत ऑनलाइन जमाबंदी को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

Home / Bassi / ऑनलाइन जमाबंदी निकालने पर उड़े होश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो