
kisaan aandolan - यहां से पहुंचाई जा रही किसान आंदोलन में खाद्य सामग्री
सिंवारमोड़। किसान आंदोलन को समर्थन देने एवं आंदोलनकारियों के लिए किसानों से एकत्रित कर खाद्य सामग्री एवं अन्य सामान लेकर दर्जनों किसान सिरसी गांव से शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए।
किसान गणेश यादव, ओपी मीणा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आंदोलन में डटे किसानों के लिए खाद्य सामग्री आटा, तेल के पीपे, घी, चाय, दाले, गुड, चीनी, मसाले, साबुन सहित अन्य सामान एक पिकअप लेकर शाहजहांपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के लिए रवाना हुए।
धरने में भाग लेकर देंगे समर्थन
सिरसी गांव सहित आसपास के गांवों के ओर से दर्जनों युवा किसान धरने में भाग लेकर उन्हे अपना समर्थन देंगे। किसान नेता मोतीराम चौपड़ा, रामचन्द्र मेहता ने कहा कि ग्रामीणों का सहयोग तब तक जारी रहेगा जब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा। समर्थन देने के लिए नगर निगम के पूर्व मनोनीत पार्षद राधेश्याम हनीनवाल, पूर्व मुख्य सचिव ओपी मीणा, मोतीराम चौपड़ा, रामचन्द्र मेहता, घासीराम यादव, गणेश यादव, नारायण राबड़, कानाराम गुर्जर के अलावा दर्जनों किसान शामिल हुए।
किसानों की समस्या पर चर्चा
कोटपूतली। प्रदेश लोकतांत्रिक जनता दल कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को ग्राम रघुनाथपुरा में प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसान आन्दोलनरत है। सरकार को किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना चाहिए। प्रवक्ता विकास अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन से कस्बे में व्यापारी पर हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा करने की मांग की। रमेश यादव ने कहा कि गोरधनपुरा से कूजोता मोड़ तक सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस मौके पर योगेन्द्र यादव, दिनेश कुमार, अनिल यादव, अमित सैन, रामसिंह यादव व विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।
Published on:
03 Jan 2021 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
