
जयपुर/चौमू। Rain Update Rajasthan : जयपुर जिले की ग्राम पंचायत चीथवाड़ी में सोमवार दोपहर तक तेज और रुक-रुक कर 4 घंटे तक बारिश होने से बांड़ी नदी में पानी बह निकला। इससे आसपास के गांवों में उल्लास का माहौल बन गया। ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचने लगे। चीथवाड़ी निवासी राजेंद्र डागर ने बताया कि 3 घंटे से अधिक तेज बारिश बांडी नदी में पानी की आवक हुई है। 13 साल पहले बांडी नदी उफान पर आई थी, जिससे 5 फीट तक पानी की आवक हुई थी। अब 13 साल बाद नदी में धार फूटी है।
नदी में घुटनों तक पानी की आवक हुई। इससे समरपुरा और चीथवाड़ी ईशरावाला सड़क पर यातायात कई घंटों तक बंद रहा। नदी देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। इसके अलावा बारिश से कस्बा समेत बांसा, मोरीजा, जाटावाली क्षेत्र में खेत खलिहान लबालब हो गए। मुख्य सड़कें दरिया बन गई। सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बरसों बाद आया निवाणा नदी में पानी:
उदयपुरिया क्षेत्र में भी सोमवार सुबह 3:30 घंटे हुई लगातार बारिश से कई वर्षों से सूखे पड़े नदी नालों में पानी आ गया। निवाणा नदी में आया पानी पानी आने से लोग रोमांचित नजर आए। वहीं सड़कों पर वाहन चालकों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि निवाणा नदी में बरसों बाद इतना पानी बहते हुए देखा गया। खेजरोली सड़क पर होते हुए नदी का पानी बहने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिससे घंटों यातायात बाधित रहा।
3 घंटे लगातार बारिश से खेत सड़कें लबालब:
खेजरोली कस्बे में सावन के पहले सोमवार सुबह 3 घंटे लगातार बारिश से सड़क के वह खेत लबालब हो गए। लोग सुबह से ही जहां थे, वहीं पर अटके रहे। कस्बे में 2 दिन से हो रही बरसात में सोमवार को बढ़ोतरी हुई और नदियों वह नाले उफान पर आए। नांगल कोजू मोड़ पर निवाना नदी तेजी से बहती नजर आई। वाहन चालकों की काफी लंबी दूरी तक लाइन लग गई। वहीं निवाना नदी का निंदोला गांव तक पानी पहुंच गया, जिससे खेतों में खड़ी फसल का भी नुकसान हुआ है। वहीं सुबह से बरसात आने से लोग काम धंधे पर नहीं जा सके। बावड़ी वाले बालाजी के पास स्थित नाले व नांगल कोजू मोड पर निवाना नदी में युवकों की टोली मोटरसाइकिल सवार चालकों की मदद करते नजर आए।
Published on:
11 Jul 2023 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
