scriptIndependence day : आजादी के तरानों के बीच बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र | Independence day : Sisters tied defense thread on brother's wrist ami | Patrika News
बस्सी

Independence day : आजादी के तरानों के बीच बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

 
-शाहपुरा के श्री कल्याणसिंह राउमावि में मनाया उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

बस्सीAug 15, 2019 / 02:01 pm

Satya

sp

Independence day : आजादी के तरानों के बीच बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र


आजादी के तरानों के बीच बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

-दिनभर कस्बे में रही चहल-पहल

शाहपुरा। कस्बा समेत समूचे ग्रामीण अंचल में गुरुवार को एक तरफ आजादी के तराने गूंजते रहे, वहंी दूसरी तरफ भाई-बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार भी धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व व राखी का त्यौहार एक साथ होने से लोगों में खासा उत्साह नजर आया।
देश की आजादी का पर्व 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोउल्लास व उमंग से मनाया गया। इस दौरान सभी सरकारी व निजी स्कूलों में देशभक्ति से ओतप्रोत आजादी के तराने गूंजे। वहीं, रक्षाबंधन पर्व को लेकर शाहपुरा कस्बा सहित इलाके के बाजारों में दिनभर रौनक रही।
नोडल केन्द्र श्री कल्याणसिंह राउमावि शाहपुरा के खेल मैदान में आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह में क्षेत्रीय विधायक आलोक बेनीवाल ने ध्वजारोहण किया। अध्यक्षता एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरमैन रजनी पारीक थी।

विधायक ने कहा कि देश को आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली। हमारे देश के वीर योद्धाओं की वजह से आज हमें यह स्वतंत्रता मिली है। राष्ट्रभक्तों के संघर्ष को कभी नहंीं भुलाया जा सकता। उनको सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए ही हम यह राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं। उपखण्ड अधिकारी ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर मार्च पास्ट की सलामी व पीटी, परेड के बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

समारोह में तहसीलदार संदीप चौधरी, डीएसपी राजेश मलिक, थाना प्रभारी सीएम जाखड़, विकास अधिकारी सत्यनारायण सैनी, सीबीईई बीईईओ गैंदालाल रैगर, प्रधानाचार्य जगदीश यादव, थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़, विकास अधिकारी कुलदीप सिंह, नगरपालिका ईओ राकेश शर्मा समेत ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, कई जनप्रतिनिधि, क्षेत्रवासी एवं सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल हुए।

वीरांगनाओं, उत्कृष्ट कार्य करने वालों व प्रतिभाओं का सम्मान

उपखण्ड स्तरीय समारोह में क्षेत्र के शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। विधायक व एसडीएम ने वीरांगनाओं व उनके परिजनों को शॉल ऑढाकर, श्रीफल च प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उपखण्ड क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व प्रतिभाओं सहित कुल 34 लोगों को भी सम्मानित किया गया।
इनमें सफाईकर्मी गिर्राज हरिजन, फायरमैन आनंद कुमार, रोजगार सहायक ओमप्रकाश शर्मा, एएनएम हंसा मीना, कांस्टेबल अजय कुमार, सहा कर्मचारी सुल्तान सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता जाट, सहायिका कमली उेवी, सहायक सुरेश स्वामी, समाजसेवी राजेश मंडोवरा, चिकित्साधिकारी डॉ. वीके सैनी, तकनीकी सहायक कैलाश गुर्जर, व्याख्याता कविता चौधरी, सूचना सहायक दौलत कुमार अटल, शिक्षक श्रीराम दहिया, वनरक्षक प्रकाशचंद स्वामी, सहा प्रोग्रामर सुनील कुमार, प्र सहायक योगेन्द्र मील,

आरपी कमल किशोर शर्मा, आरटीआई कार्यकर्ता विजय ताम्बी, पशु पालन से डॉ. पंकज जैन, कनिष्ठ सहायक चन्द्रप्रकाश शर्मा, रमासिंह देवन्दा, पटवारी रामगोपाल जाट सहित 24 लोगों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।


साथ ही 10वीं व 12वीं बोर्ड में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं परीक्षित यादव, अजय कुमार गुर्जर, सोनू महोलिया, मनीषा देवंदा, यशवंत रैगर, पिंकी यादव, रेयांशी गुप्ता, निशांत सिंह तंवर, अक्षिता अग्रवाल व रविन्द्र कुमार योगी को सम्मानित किया गया।

Home / Bassi / Independence day : आजादी के तरानों के बीच बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो