scriptCorona infection – सात माह से मंदी की मार से उभर रहे बाजार | Markets emerging from the recession due to seven months | Patrika News
बस्सी

Corona infection – सात माह से मंदी की मार से उभर रहे बाजार

कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के कारण हर व्यापार में मंदी का असर, अब आगामी त्यौहार के देखते हुए बाजारों में बढ़ी चहल पहल

बस्सीOct 23, 2020 / 07:53 pm

Gourishankar Jodha

Corona infection - सात माह से मंदी की मार से उभर रहे बाजार

Corona infection – सात माह से मंदी की मार से उभर रहे बाजार,Corona infection – सात माह से मंदी की मार से उभर रहे बाजार,Corona infection – सात माह से मंदी की मार से उभर रहे बाजार

विराटनगर। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के कारण मंदी की मार झेल रहा बाजार अब उभर रहा है। सात माह से ग्राहकों की कमी झेल रहे बाजारों में ग्राहकों की चहल पहल दिखाई देने लगी है। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के कारण हर व्यापार में मंदी का असर, अब आगामी त्यौहार के देखते हुए बाजारों में चहल पहल बढऩे लगी है।
हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण रोजगार में आई कमी के चलते लोगों के सामने आर्थिक तंगी के कारण इस बार ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, प्रोपर्टी के कारोबार में खास बात नहीं होगी। युवाओं एवं महिलाओं का कहना है कि इस बार दीपावली के त्यौहार पर सादगी से मनाया जाएगा।
क्या कहते व्यापारी
रोहिताश बागडा, बागडा मोटर्स, विराटनगर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण आटो मोबाइल सेक्टर में गत वर्ष के मुकाबले इस बार लोगों की डिमांड 50 प्रतिशत ही रह गई है।
आर्थिक समस्या के कारण

सरक्षंक स्वर्णकार समाज शाहपुरा विराटनगर परिक्षेत्र के घनश्याम सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से अब तक मंदी की मार झेल रहा है। आर्थिक समस्या के कारण दीपावली के त्यौहार के प्रति लोगों में उत्साह की कमी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो