scriptहेलमेट और मास्क लगाकर आए बदमाशों ने सुनार की दुकान से लूटे 96 लाख के जेवर और 12 लाख नकद | miscreants who came with helmets and masks robbed the jewelers shop | Patrika News
बस्सी

हेलमेट और मास्क लगाकर आए बदमाशों ने सुनार की दुकान से लूटे 96 लाख के जेवर और 12 लाख नकद

जयपुर जिले के चौमूं के बापू बाजार में स्थित एमके ज्वैलर्स पर वारदात

बस्सीApr 11, 2021 / 07:42 pm

vinod sharma

हेलमेट और मास्क लगाकर आए बदमाशों ने सुनार की दुकान से लूटे 96 लाख के जेवर और 12 लाख नकद

हेलमेट और मास्क लगाकर आए बदमाशों ने सुनार की दुकान से लूटे 96 लाख के जेवर और 12 लाख नकद

जयपुर. जिले के चौमूं कस्बे के बापू बाजार में स्थित एमके ज्वैलर्स पर रविवार को दिनदहाड़े लूट हो गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घटना के बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की। जिसमें पांच बदमाश दिख रहे है। जिसमें एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल दिख रही है। वारदात के दौरान पांचों बदमाशों ने हेलमेट और मुंह पर मास्क बांधकर सुनार की दुकान में प्रवेश किया।
चाचा भतीजे को बनाया बंधक….
इसके बाद दुकानदार और एक बच्चे को बंधक बनाकर दुकान में लूट की वारदात का अंजाम दिया। बदमाश दुकान से करीब 96 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण सहित करीब 12 लाख 30 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। फुटेज में विरोध करने पर बदमाश मारपीट करते भी दिख रहे है।

नाकाबंदी कराई…
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और नाकाबंदी करई है। दुकानदार के अनुसार बदमाश अलमारी में रखे 12 लाख 30 हजार रुपए सहित करीब 96 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Home / Bassi / हेलमेट और मास्क लगाकर आए बदमाशों ने सुनार की दुकान से लूटे 96 लाख के जेवर और 12 लाख नकद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो