scriptRajasthan Election 2023 First list of Rajasthan Congress candidates Viral on Social media Fact check | Viral Sach: राजस्थान कांग्रेस की सूची आई नहीं, उम्मीदवारों को दी जाने लगी टिकट मिलने की बधाई | Patrika News

Viral Sach: राजस्थान कांग्रेस की सूची आई नहीं, उम्मीदवारों को दी जाने लगी टिकट मिलने की बधाई

locationबस्सीPublished: Oct 19, 2023 09:47:04 am

Submitted by:

santosh Trivedi

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई लोग भ्रामक पोस्ट वायरल कर लोगों को भ्रम में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल कई पोस्ट को देखकर एक बार तो लोगों को सच लगने लगता है, लेकिन जब सच्चाई का पता करते हैं तो बात और ही निकलती है।

congress_list.jpg

बस्सी। सोशल मीडिया पर इन दिनों कई लोग भ्रामक पोस्ट वायरल कर लोगों को भ्रम में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल कई पोस्ट को देखकर एक बार तो लोगों को सच लगने लगता है, लेकिन जब सच्चाई का पता करते हैं तो बात और ही निकलती है। इन दिनों लोगों की 80 फीसदी पोस्ट सोशल मीडिया पर राजनीति को लेकर हो रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.