
केशकाल. केशकाल घाट में मरम्मत कार्य के चलते 12 नवंबर से 15 नवंबर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आवागमन बाधित रहेगी । वनवे कर आने.जाने दिया जाएगा । इस बीच 12 नवंबर और 15 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बड़ी गाडिय़ा यात्री बस, ट्रक इन सभी वाहन पूर्ण रूप से बंद रहेगी । यहाँ जानकारी केशकाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टेकचंद अग्रवाल ने दी ।
केशकाल घाट में चल रही है चौड़ीकरण कार्य
केशकाल घाट में आए दिन जाम लग रही थी जिसके चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशन पर घाट को चौड़ा कार्य चल रहा है कई मोड़ पर बड़े.बड़े चट्टान होने के चलते ब्लास्ट कर हटाया जा रहे हैं ।
चट्टानों को ब्लास्ट कर तोड़ा जा रहा है
केशकाल घाट में ऐसे कई मोड़ है जहां बहुत सकरा होने के चलते जाम लग जाती थी उन सब मोड़ पर बड़े बड़े चट्टानों को ब्लास्ट कर तोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से घाट को अनुरोध करना पड़ रहा है ।
पूर्व में भी 10 दिनों तक घाट को आवागमन बाधित था
केशकाल घाट के कई मोड़ो में बड़े.बड़े चट्टान थे उसे तोडऩे के लिए बम से ब्लास्ट करने सड़क को बाधित किया गया था जिस वजह से 10 दिनों तक सड़क को बाधित करना पड़ा ।
कम मोड़ के साथ ही 11 किलोमीटर में बनेगा बाईपास सड़क
केशकाल घाट के अंतिम मोड़ के समीप से यह बाईपास सड़क लंबाई 11 किलोमीटर का बन रहा था जिसमें बहुत कम मोड़े भी है जो तेजी से कार्य आरंभ भी हो गया जो केशकाल घाट को छोड़ सीधे नगर पंचायत क्षेत्रान्तार्गत जनपद पंचायत के पहले सड़क मार्ग निकाला गया । उक्त सड़क कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हुआ सड़क के निर्माण में लगे वाहनों के आवागमन भी आरंभ हो गया लगभग 11 किमी सड़क के लिए समतलीकरण भी लगभग पूर्ण हो गया ।
बरसात लगते ही युद्धस्तर पर चल रहीबाईपास निर्माण कार्य रुका
बरसात लगते ही बाईपास सड़क निर्माण कार्य मे लगे वाहनों को ठेकेदार द्वारा बन्द कर दिया और सड़क निर्माण में लगी पोकलैण्डए जेसीबीए ट्रैक्टरए टिप्पर आदि कार्य स्थल से हटा लिये गये वर्तमान में बाईपास सड़क का निर्माण कार्य पूर्णत: बन्द है ।
युद्ध स्थल पर चली बाईपास सड़क मार्ग को देखने पहुंचे थे उच्च अधिकारी
किस काल बाईपास निर्माण कार्य जैसे ही आरंभ हुआ उसे देखने जिले के उच्च अधिकारी ैच् कलेक्टर सभी पहुंचे थे जिसके चलते कार्य भी युद्ध स्थल पर चल रहा था लेकिन बरसात लगते ही सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया ।
Published on:
11 Nov 2017 01:51 pm

बड़ी खबरें
View Allबस्तर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
